बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी के परिवारवाद के आरोपों पर करारा पलटवार करते हुए पूछा कि चिराग पासवान, पशुपति पारस, दुष्यंत चौटाला, अजित पवार, गोपाल कांडा जैसे लोग क्या हैं। इनमें परिवारवाद नहीं है। आरजेडी नेता मणिपुर की घटना को लेकर भी पीएम मोदी को घेरा।
पटना में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए परिवारवाद से संबंधित आरोपों पर पूछने पर भड़कते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान से गले लग रहे हैं, वह क्या है। अजीत पवार, गोपाल कांडा, प्रफुल्ल पटेल यह सब लोग फोटो में हैं, वह लोग क्या हैं। वह लोग क्या थे, अब आपको रिकॉर्ड कराने की जरूरत है?
Published: undefined
उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि दुष्यंत चौटाला के पीछे खड़े हैं, वह कौन हैं भाई। उनके पिता जेल में थे ना, वह भी तो किसी के बेटे हैं। अजित पवार और दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम किसने बनाया। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि देखिए इनकी राजनीति अब खत्म होने वाली है। देश की जनता बेवकूफ नहीं है। देश की जनता सब देख रही है।
Published: undefined
मणिपुर में जातीय हिंसा के बीच दो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आने पर तेजस्वी यादव ने पूछा कि देश के प्रधानमंत्री कौन हैं? जब राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी जिम्मेवारी प्रधानमंत्री की बनती है। लेकिन, विपक्ष से राहुल गांधी वहां जाते हैं, वहां की समस्या को समझते हैं और कहते हैं कि हिंसा नहीं होनी चाहिए।
Published: undefined
तेजस्वी ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति की जा रही है। देश में लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। मणिपुर से शर्मिंदा करने वाला वीडियो सामने आया है और इस पर वहां के मुख्यमंत्री का जो बयान आ रहा है, वह और भी शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि वहां अगर बीजेपी के बदले किसी और पार्टी की सरकार होती और इतनी बड़ी घटना हुई होती तो न जाने कौन-कौन एजेंसियां अब तक घुस गई होती।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined