हालात

गैर कश्मीरियों की हत्याओं पर कांग्रेस ने PM को याद दिलाया उनका वादा, अधीर रंजन बोले- मैंने पहले ही किया था सचेत

कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने आगे कहा कि अपने कश्मीर दौरे के दौरान मैंने कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी का असर कश्मीर पर भी पड़ सकता है। मैंने अपनी चिंता भी व्यक्त की कि कश्मीर में यह सन्नाटा आने वाले तूफान का संकेत है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर से धारा 35A & 370 हटाने के दौरान मोदी सरकार ने जो सपने पूरे देश को दिखाए थे, वो महज जुमला था, या यूं कहें कि वोट बंटोरने का जरिया। एक हद तक मोदी सरकार इसमें कामयाब भी हुई। लोगों ने आंख बंद कर सरकार पर विश्वास भी किया। लेकिन जो दिखता है वो होता नहीं है.. ये एक बार फिर साबित हो गया है।

दरअसल, मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में जो लोगों की सुरक्षा और आंतकवाद खत्म करने का वादा किया वो पूरा नहीं हुआ है। इसका ताजा उदहारण जम्मू-कश्मीर में हो रही गैर कश्मीरि मजदूरों की हत्याएं हैं। पिछले एक महीने में जम्मू-कश्मीर में 11 लोगों हत्या हो गई है। जिनमें रेहड़ी पटरी वाले जैसे लोग शामिल हैं।

Published: undefined

PM ने किया था आतंकवाद खत्म करने का वादा: अधीर रंजन

अब इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। अधीर रंजन ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा है कि यह चिंता का विषय है। हमें बुरा लगता है जब हमारे सैनिक, निर्दोष नागरिक मारे जाते हैं। हम चाहते हैं कि सरकार बताए कि उनका क्या रुख है क्योंकि उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि 35ए और 370 के खात्मे के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो जाएगा।

Published: undefined

कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने आगे कहा कि अपने कश्मीर दौरे के दौरान मैंने कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी का असर कश्मीर पर भी पड़ सकता है। मैंने अपनी चिंता भी व्यक्त की कि कश्मीर में यह सन्नाटा आने वाले तूफान का संकेत है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined