हालात

कोरोना वैक्सीन की कमी पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज- जुमले हैं, वैक्सीन नहीं!, पूछा- वैक्सीन कहां हैं?

देश में कोरोना के कहर के बीच कई राज्यों में टीकों की कमी के चलते टीकाकरण अभियान सुस्त पड़ गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है और कहा कि जुमले हैं, लेकिन वैक्सीन नहीं!।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जुमले हैं, वैक्सीन नहीं। साथ ही एक बार फिर पूछा कि वैक्सीन कहां हैं। इस ट्वीट में राहुल गांधी ने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

Published: undefined

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि दिल्ली समेत कई दूसरे राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण पर काफी असर हुआ है। साथ ही कहा कि दिल्ली में वैक्सीन की कमी से चलते कई टीकाकरण केंद्र बंद हैं। वहीं मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कमी के चलते पिछले एक ही दिन में सिर्फ 38 हजार खुराक ही दी गई।

Published: undefined

इससे पहले राहुल गांधी ने 11 जुलाई को ट्वीट कर कहा था कि मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं। साथ ही पूछा कि वैक्सीन कहां हैं। इसके अलावा राहुल गांधी ने आंकड़ों को लेकर एक फोटो भी ट्वीट की, जिसमें वैक्सीनेशन के बारे में बताया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined