बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर आज भी संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के मात्र 3 मिनट बाद, सुबह 11:03 बजे, दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस मुद्दे पर राज्यसभा में भी विपक्ष ने हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने SIR मुद्दे पर तुरंत चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी और तख्तियां लहराना शुरू कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने और प्रश्नकाल की महत्ता का हवाला देते हुए शांत रहने की अपील की, लेकिन हंगामा नहीं थमने पर कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
Published: undefined
सदन के भीतर ही नहीं, संसद परिसर में भी विपक्षी सांसदों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और INDIA गठबंधन के अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए।
सांसदों ने हाथों में पोस्टर लिए थे, जिन पर लिखा था: "SIR - लोकतंत्र पर वार"। यह प्रदर्शन संसद सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही किया गया, जिसमें विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण और लोकतंत्र विरोधी करार दिया।
Published: undefined
विपक्षी INDIA गठबंधन के नेताओं ने संसद में SIR पर बहस कराने की मांग को लेकर कई नोटिस भी दिए हैं। लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव, जबकि राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिए गए।
राज्यसभा का नियम 267, किसी भी सदस्य को सभापति की अनुमति से सदन की पूर्व निर्धारित कार्यसूची को स्थगित कराकर "राष्ट्रीय महत्व के सबसे गंभीर मुद्दों" पर चर्चा की अनुमति देता है। विपक्ष का कहना है कि बिहार में मतदाता सूची के साथ छेड़छाड़ लोकतंत्र की नींव को हिला सकता है, इसलिए इस पर तत्काल चर्चा जरूरी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined