लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आग्रह किया कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर संसद में तुरंत विशेष चर्चा कराई जाए।
बिरला को लिखे अपने पत्र में विपक्षी सांसदों ने बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले एसआईआर की कवायद को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सदन में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई, द्रमुक के टीआर बालू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सुप्रिया सुले, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एन के प्रेमचंद्रन, समाजवादी पार्टी के लालजी वर्मा, तृणमूल कांग्रेस की काकोली घोष दस्तीदार, शिवसेना (उबाठा) के अरविंद सावंत और राष्ट्रीय जनता दल के अभय कुमार सिन्हा शामिल हैं।
Published: undefined
विपक्षी सांसदों ने पत्र में कहा, ‘‘हम बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर, खासकर राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हो रही इस कवायद को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करना चाहते हैं। यह अभूतपूर्व है। निर्वाचन आयोग ने संकेत दिया है कि जल्द ही पूरे देश में इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस प्रक्रिया की पारदर्शिता, समय और उद्देश्य को लेकर व्यापक आशंकाओं को देखते हुए, इस मामले पर सदन को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।’’
उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि विपक्ष मौजूदा मानसून सत्र की शुरुआत से ही लगातार इस मुद्दे को उठा रहा है।
Published: undefined
पत्र में कहा गया है, ‘‘रविवार, 20 जुलाई को हुई सर्वदलीय बैठक सहित सरकार के साथ कई बार की बातचीत में इस मुद्दे को दोहराया गया। हालांकि, सरकार ने इस मुद्दे समेत सभी मुद्दों पर चर्चा करने की इच्छा व्यक्त की है, लेकिन इस तरह की चर्चा के लिए अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है।’’
विपक्षी सांसदों ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का मतदान के अधिकार और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने पर सीधा प्रभाव पड़ता है।
Published: undefined
उन्होंने बिरला को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘लोकसभा में एक विशेष चर्चा से सदस्यों को स्पष्टता प्राप्त करने और पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने का अवसर मिलेगा। इसलिए, हम आपसे बिना किसी देरी के मतदाता सूची पुनरीक्षण पर एक विशेष चर्चा कराने का आग्रह करते हैं।’’
विपक्षी दल पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में और संसद के बाहर एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। संसद परिसर में शुक्रवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined