हालात

जासूसी कांड समेत कई मुद्दों पर एकजुट हुआ विपक्ष, राहुल गांधी का मोदी सरकार को दो टूक, 'नहीं करेंगे कोई समझौता'

विपक्ष दलों की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। इसको लेकर 14 दलों की ओर से नोटिस दिया जाएगा।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

मानसून सत्र में विपक्ष पेगासस समेत कई मुद्दों पर बहस कराने पर अड़ा हुआ है। जासूसी कांड पर मोदी सरकार को घेरने को लेकर विपक्ष एकजुट है। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में संसद भवन में विपक्षी दलों की बैठक हुई। बैठक में आम आदमी पार्टी, शिवसेना, आरजेडी और अन्य दल शामिल रहे।

विपक्ष दलों की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। इसको लेकर 14 दलों की ओर से नोटिस दिया जाएगा।

Published: undefined

विपक्षी नेताओं ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ जुमलों के जरिए काम कर रही है। जमीन पर कुछ नहीं दिखाई देता। कोरोना की दूसरी लहर में हजारों लोगों की मौत ऑक्सजीन की कमी से हो गई, सरकार की तरफ से बयान आता है कि ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई। टीवी पर चलने वाली तस्वीरें, ट्विटर क्या यह सब झूठ बोल रहे थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined