हालात

मोदी सरकार का श्वेत पत्र 'सफेद झूठ पत्र', बीजेपी के झूठे वादे और नाकामियां छिपाने का प्रपंच- चिंदबरम

मोदी सरकार के श्वेत पत्र पर पी चिदंबरम ने कहा है कि यह एक राजनीतिक प्रपंच है जिसे पिछली सरकार को बदनाम करने और वर्तमान सरकार के झूठे वादों, ऐतिहासिक गलतियों नाकामियों और गरीबों के साथ किए गए धोखे को छिपाने के लिए जारी किया गया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार द्वारा संसद में लाये गए श्वेत पत्र को दुर्भावनापूर्ण और अनुचित राजनीतिक आलोचना करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह श्वेत पत्र नहीं बल्कि सफेद झूठ का दस्तावेज है। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य पी चिदंबरम ने शुक्रवार को दिल्ली में जारी एक बयान में कहा कि सरकार का श्वेत पत्र उसकी दूषित मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यहां तक इसे लिखने वाले भी यह दावा नहीं कर सकते कि यह एक अकादमिक और पर्याप्त शोध के बाद तैयार किया गया दस्तावेज है।

चितंबरम ने कहा कि यह एक राजनीतिक कवायद है जिसे पिछली सरकार को बदनाम करने और वर्तमान सरकार के झूठे वादों, ऐतिहासिक गलतियों नाकामियों और गरीबों के साथ किए गए धोखे को छिपाने के लिए जारी किया गया है।

चिदंबरम् द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया है कि किसी भी कालखंड का निष्पक्ष और बिना किसी दुर्भावना के किया गया मूल्यांकन 2004 से शुरू होकर 2014 में अचानक समाप्त नहीं होगा। दरअसल इसमें 2004 से पहले के और 2014 के बाद के उचित समय को भी सम्मिलित किया जाना चाहिए।

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा कि जो श्वेत पत्र जारी किया गया है, वह कोई श्वेत पत्र नहीं है; यह एक ऐसा पत्र है जिसका उद्देश्य पिछले 10 वर्षों में एनडीए सरकार के असंख्य पापों और कृत्यों को छिपाना है। बयान में कहा गया कि इस श्वेत पत्र का उपयुक्त उत्तर '10 साल, अन्याय काल, 2014-2024' शीर्षक से कांग्रेस द्वारा जारी ब्लैक पेपर है।

इस ब्लैक पेपर को नीचे पढ़ सकते हैं।

Published: undefined

बयान में कहा गया है कि सत्ता संभालने के बाद किसी भी सरकार ने नरेंद्र मोदी सरकार की तरह बिना सोचे-समझे वादे करने और बिना खेद व्यक्त किए उन्हें तोड़ने का काम नहीं किया। आगे कहा गया है कि इस सरकार ने स्वयं उन्हें चुनावी जुमला कहकर हंसी में उड़ा दिया। इनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

  • हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां

  • 100 दिनों में विदेशों में जमा काला धन वापस लाना

  • हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रु डालना

  • पेट्रोल, डीज़ल 35 रुपए प्रति लीटर

  • किसानों की आय दोगुनी होगी

  • 2023-24 तक 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना

  • हर परिवार को 2022 तक घर

  • 2022 तक 100 स्मार्ट सिटी

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने बयान में आगे कहा है कि 2004 में यूपीए सरकार को एक ऐसी अर्थव्यवस्था विरासत में मिली थी जिसका प्रदर्शन पिछले 6 वर्षों में औसत से भी कम रहा था। फिर भी पूर्ववर्ती वाजपेयी सरकार ने उस समय को 'इंडिया शाइनिंग' कहा था। यह नारा सरकार पर खुद ही भारी पड़ा था और बीजेपी को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि 'सफ़ेद-झूठ पत्र' के लेखकों को यह एहसास होना चाहिए कि इतिहास खुद को दोहराता है।

उन्होंने कहा कि हर सरकार अपने से पिछली सरकार या सरकारों के काम से प्रभावित होती है। उदाहरण के तौर पर, जवाहरलाल नेहरू और उनके सहयोगी न होते तो भारत एक संसदीय लोकतंत्र नहीं होता। हर सरकार पूर्ववर्ती सरकारों के काम को आगे बढ़ाती है। 'सफ़ेद-झूठ पत्र' के लेखकों ने इस मौलिक सत्य को ध्यान में नहीं रखा।

बयान में आगे यूपीए और एनडीए सरकार के कार्यकाल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की प्रगति या आंकड़ों को तुलनात्मक तरीके से पेश किया गया है। पी चिदंबरम ने कहा कि इन आंकड़ों को देखने के बाद इस झूठ का अंत हो जाएगा कि पहले सबकुछ काला था और अब सबकुछ सफेद है।

तुलनात्मक सूची नीचे दी गई है:

Published: undefined

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि एक आंकड़ा जो अर्थव्यवस्था की स्थिति का सार बताता है, वह है जीडीपी विकास दर। उन्होंने कहा कि 2004-2009 के बीच भारत ने 8 प्रतिशत की विकास दर हासिल की थी, जोकि इससे पहले कभी नहीं हुआ था। इसी तरह 2004-2014 की 10 साल की अवधि में विकास दर 7.5 फीसदी रही, वह भी इससे पहले कभी नहीं हुआ था।

उन्होंने कहा कि 2005-06 और 2007-08 के बीच तीन वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के 'विकास का स्वर्णिम दौर' था जब जीडीपी ने 9.5 प्रतिशत की औसत से 9 प्रतिशत या उससे अधिक की दर हासिल की थी। इसी तरह भारतीय अर्थव्यवस्था ने अपना सर्वश्रेष्ठ राजकोषीय प्रदर्शन 2007-08 में किया जब राजकोषीय घाटा सिर्फ 2.5 प्रतिशत और राजस्व घाटा सिर्फ 1.1 प्रतिशत था।

उन्होंने कहा कि इस सफ़ेद-झूठ पत्र के बारे में हमारे पास कहने के लिए और भी बहुत कुछ है। हम आज इतना ही बताएंगे और आने वाले दिनों में अन्य तथ्य सामने रखने का वादा करते हैं।

इस बयान को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में नीचे दिए लिंक में पढ़ सकते हैं:

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined