हालात

मोदी-शी की शिखर वार्ता से पहले पुलिस ने 11 तिब्बतियों को हिरासत में लिया, चीन के राष्ट्रपति का कर रहे थे विरोध

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे से पहले चेन्नई में कई तिब्बतियों ने प्रदर्शन किया। जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 तिब्बतियों को हिरासत में लिया। सभी शी जिनपिंग का विरोध करने के इरादे से वहां इकट्ठा हुए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी की अनौपचारिक बैठक आज चेन्नई के महाबलिपुरम में होगी। लेकिन इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे 11 तिब्बतियों को तमिलनाडु पुलिस ने हिरास्त में ले लिया है। यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर ममल्लापुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरे अनौपचारिक भारत-चीन शिखर सम्मेलन के लिए चीनी राष्ट्रपति शी यहां आने वाले हैं।

Published: undefined

पुलिस के अनुसार, पांच तिब्बतियों को हिरासत में उस वक्त लिया गया, जब वे आईटीसी ग्रांड चोल होटल के बाहर इकट्ठे हुए और शी के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। शी यहीं ठहरेंगे। काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन की कोशिश करने वाले बेंगलुरु से आए 6 तिब्बतियों को चेन्नई हवाई अड्डे के बाहर हिरासत में ले लिया गया।

Published: undefined

इससे पहले मंगलवार को तमिलनाडु पुलिस ने राज्य में 42 तिब्बतियों को हिरासत में लिया था। वे सभी लोगों चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की यात्रा का विरोध कर रहे थे। बता दें कि पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात से पहले मामल्लापुरम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। करीब 5 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और नेवी के युद्धपोतों को भी तैनात किया गया है।

Published: undefined

गौरतलब है कि चीन तिब्बत को अपना हिस्सा रहा है और तिब्बत पर किसी से किसी तरह की बातचीत से साफ इनकार करता है। चीन ने तिब्बत को स्वायत्त क्षेत्र घोषित कर रखा है, इसे तिब्बत एसएआर यानी तिब्बत स्पेशल ऑटोनोमस रीज़न मानता है। लेकिन तिब्बत के लोगों का कहना है कि वह एक अलग देश है, जिस पर चीन ने कब्जा कर रखा है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से साथ देने की अपील की

  • ,
  • खेल: एशिया कप से श्रेयस अय्यर को बाहर रखना चौंकाने वाला! और एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से नहीं रोकेगा केंद्र

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे