
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा से राहत फिलहाल मिलती नहीं दिख रही है। रविवार तड़के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दर्ज किया गया एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 551 रहा, जो ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है। हवा में PM2.5 और PM10 जैसे सूक्ष्म कणों का स्तर बेहद ऊंचा है।
धीमी हवा के कारण प्रदूषण नीचे ही ठहर गया है, जिससे हालात और अधिक गंभीर होते जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इतनी दूषित हवा में सांस लेना दिनभर में लगभग 12 सिगरेट पीने के बराबर माना जा रहा है, जो फेफड़ों के लिए बेहद हानिकारक है।
Published: undefined
मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान में गिरावट जारी है। रविवार को न्यूनतम तापमान लगभग 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह और शाम कोहरा छाए रहने से दृश्यता भी प्रभावित होगी।
Published: undefined
पिछले 24 घंटे में दिल्ली का औसत AQI 386 रहा था, जो ‘सीवियर’ श्रेणी में आता है। रविवार सुबह यह बढ़कर 551 दर्ज किया गया। PM2.5 का स्तर 351 और PM10 का स्तर 466 तक पहुंच गया है। वजीरपुर, बवाना, मुंडका, आनंद विहार और रोहिणी जैसे क्षेत्रों में भी AQI 400 से ऊपर बना हुआ है।
गत 11 नवंबर को AQI 428 तक पहुंच गया था, जो इस साल 2025 का पहला ‘सीवियर’ दिन था। नवंबर में अब तक औसत AQI 150 दर्ज किया गया है, जो पिछले वर्षों के मुकाबले लगभग 8.3% बेहतर है, लेकिन प्रदूषण का स्तर अब भी चिंताजनक है।
Published: undefined
रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। धीमी चलने वाली 5-6 किमी/घंटा की हवाएं प्रदूषण को कम होने नहीं दे रही हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों तक स्थिति में खास सुधार देखने की उम्मीद नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में बादल और कोहरा बढ़ रहा है, जिससे राजधानी में धूप कम मिलेगी।
Published: undefined
दिल्ली में ग्रैप-3 के तहत कई पाबंदियाँ लागू हैं, बावजूद इसके वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि ये पाबंदियां कुछ और दिनों तक जारी रह सकती हैं। दिल्ली सरकार ने लोगों से निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined