हालात

लखनऊ में योगी सरकार पर गरजीं प्रियंका गांधी, कहा- बीजेपी राज में संविधान को किया जा रहा नष्ट, करेंगे विरोध

प्रियंका गांधी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में लोकतंत्र के हो रहे चीरहरण के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए आज गांधी प्रतीमा पर मौन धरना दिया। उन्होंने योगी सरकार से पूछा कि कोरोना के दौरान कराए गए पंचायत चुनाव में कितनी मौत हुई?

फोटोः ANI
फोटोः ANI 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तीन दिवसीय यूपी दौरे पर पहुचंते ही बीजेपी की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लखनऊ में प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत, महिला उत्पीड़न और पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के विरोध में गांधी प्रतीमा पर मौन धरना देने के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में संविधान को नष्ट किया जा रहा है और लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है।

Published: undefined

प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना के दौरान पंचायत चुनाव कराए गए। उन्होंने सरकार से पूछा कि पंचायत चुनाव में कितनी मौत हुई? उन्होंने कहा कि बीजेपी को पंचायत चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं मिलने पर कहीं गोली चलवाई गई तो कहीं बम और नामांकन पत्र फाड़े गए और यहां तक कि महिलाओं के कपड़े खींचकर उन्हें अपमानित किया गया।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पंचायत चुनाव में सरकार ने हिंसा फैलाई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन को लोकतंत्र खत्म करने के लिए लगाया जा रहा है। तमाम जिलों में प्रशासन की ओर से विपक्षी लोगों को धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे।

Published: undefined

प्रियंका गांधी ने कहा कि इस तरह की अराजकता उत्तर प्रदेश की हालत बयान कर रही है। कोरोना की लहर में तो इनकी व्यवस्था एकदम खत्म हो गई, लेकिन प्रधानमंत्री यूपी की हालत नहीं देख रहे हैं और महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी की तारीफ कर रहे हैं, उन्हें प्रमाण पत्र दे रहे हैं। उनके राज में ये कोई नई बात नहीं है। पिछले कुछ साल से ये सब चल रहा है, लेकिन अभी स्तर और गिर गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल-अखिलेश की अनोखी जनसभा, माइक खराब लेकिन देश की वर्तमान दशा-दिशा और भविष्य पर खूब हुई चर्चा, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में लैंडिंग, हादसे का अंदेशा, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार की 5 सीट पर भी कल वोटिंग, सारण में रोहिणी तो हाजीपुर में चिराग की साख दांव पर

  • ,
  • ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई हार्ड लैंडिंग, दुर्घटना की खबरों को खारिज किया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कल बंगाल की 7 सीट पर भी मतदान, BJP के कई दिग्गजों की साख दांव पर