दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अप्रैल 2024 में चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन से जुड़े एक मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद डेरेक ओ'ब्रायन और 9 अन्य पार्टी नेताओं को बरी कर दिया है। इस मामले में उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था।
यह मामला 8 अप्रैल, 2024 को चुनाव आयोग के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन से संबंधित था। उस समय, अदालत ने TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, साकेत गोखले, सागरिका घोष, विवेक गुप्ता, अर्पिता घोष, डॉ. शांतनु सेन, अबीर रंजन बिस्वास और सुदीप राहा को समन जारी किया था।
Published: undefined
अदालत के इस फैसले से TMC नेताओं को बड़ी राहत मिली है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया था जब लोकसभा चुनाव 2024 चल रहे थे और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर था। TMC नेताओं ने चुनाव आयोग की भूमिका और कुछ फैसलों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।
राउज एवेन्यू कोर्ट का यह फैसला दर्शाता है कि अभियोजन पक्ष इन नेताओं के खिलाफ आरोपों को साबित करने में विफल रहा। इस घटनाक्रम का राजनीतिक गलियारों में निश्चित रूप से असर देखने को मिल सकता है, खासकर जब पश्चिम बंगाल में TMC और बीजेपी के बीच लगातार सियासी खींचतान जारी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined