महाराष्ट्र के पुणे में एक निजी स्कूल के द्वारा तुगलकी फरमान की वजह से विवाद खड़ा हो गया है। स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं के लिए अजीबो-गरीब फरमान सुनाते हुए कहा कि छात्राओं को स्कूल में खास रंग के इनर वियर पहनकर ही आना है। इसके अलावा स्कूल ने छात्राओं के लिए 20 से 25 जटिल नियमों की लिस्ट बना दी है। स्कूल के नियमों को नहीं मानने पर जुर्माना लगाने का भी ऐलान कर दिया। खबरों के मुताबिक, यह मामला पूणे के एमआईटी विश्वशांति गुरूकुल स्कूल का है।
स्कूल के इस अजीबोगरीब नियम को लेकर अभिभावक नाराज है। इसके खिलाफ अभिभावक स्कूल के बाहर जमा हुए और विरोध जताया।
स्कूल का शैक्षणिक सत्र पिछले महीने ही शुरू हो गया था इसके बावजूद इस महीने की 2 तारीख को स्कूल प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों को डायरी दी गई जिसमे नियमों की लंबी सूची थी जिन्हें मानना सभी विद्यार्थियों के लिए जरूरी बताया गया। स्कूल की डायरी में ऐसे नियमों का जिक्र हैं कि छात्र एक से अधिक समय में टॉयलेट नहीं जा सकते। इतना ही नहीं एक निश्चित समय तय किया गया है जिसके बीच में ही छात्र और छात्रा टॉयलेट करने या पानी पीने जा सकते है।
खबरों के मुताबिक, अभिभावकों से लिखित में यह मांगा गया है कि यदि विद्यार्थी किसी भी नियम की पालना नहीं करता है तो ऐसे में स्कूल परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसी के साथ नियमों की पालना नहीं करने पर विद्यार्थियों को हर नियम के अनुसार तय जुर्माना भी देना होगा। अभिभावकों को इस पर हस्ताक्षर करने के लिए भी कहा गया है।
क्या है नया नियम?
Published: undefined
इस मामले में सफाई देते हुए एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की कार्यकारी निदेशक डॉ सुचित्रा कराद नागारे ने बताया कि स्कूल डायरी में ऐसे नियमों का उल्लेख करना और उनकी पालना का निर्देश देने का इरादा बहुत शुद्ध था। हमारे पास कोई छुपा एजेंडा नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में कुछ अनुभवों के आधार पर यह निर्णय लिया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined