हालात

पंजाब विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने की 86 उम्मीदवारों की सूची जारी, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीतचन्नी चमकौर साहिब से चुनाव लड़ेंगे। वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। सोनू सूद की बहन मालविका सूद को कांग्रेस ने मोगा से टिकट दी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से 86 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीतचन्नी चमकौर साहिब से चुनाव लड़ेंगे। वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। सोनू सूद की बहन मालविका सूद को कांग्रेस ने मोगा से टिकट दी है। मालविका सूद एक सप्ताह पहले ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई हैं।

वहीं सुनील जाखड़ के विरोध के बावजूद कादियान से राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा को टिकट दी गई है। सुखविंदर सिंह कोटली आदमपुर से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद सुखपाल सिंह खैरा को कांग्रेस ने भोलथ से टिकट दिया है।

कांग्रेस ने पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा को डेरा बाबा नानक से और ओम प्रकाश सोनी को अमृतसर सेंट्रल से राज्य चुनावों के लिए मैदान में उतारा गया है। वहीं ओम प्रकाश सोनी अमृतसर सेंट्रल से चुनाव लड़ेंगे।

Published: undefined

गौरतलब है कि 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में कांग्रेस ने साल 2017 में 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 86 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पंजाब में आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तराखंड में हो रही बारिश के बाद उफान पर गंगा नदी, ऋषिकेश-हरिद्वार के घाटों को कराया गया खाली

  • ,
  • मूसलाधार बारिश बनी उत्तराखंड के लिए आफत! ऋषिकेश-हरिद्वार के गंगा घाटों पर अलर्ट जारी, खाली कराया गया गंगा घाट

  • ,
  • कीव पर रूस ने दागी ताबड़तोड़ मिसाइलें, हमले में 23 लोगों की मौत, 53 घायल, मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल

  • ,
  • बिहार कांग्रेस मुख्यालय पर BJP कार्यकर्ताओं का हमला, पवन खेड़ा बोले- जनता सब देख रही है, ये गुंडागर्दी ज्यादा दिन तक चलेगी नहीं

  • ,
  • महाराष्ट्र के लातूर में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, स्कूलों में छुट्टी घोषित, राहत-बचाव कार्य जारी