पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता होने को लेकर देश में सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राज्यसभा के पूर्व सभापति जगदीप धनखड़ की 21 जुलाई की शाम के बाद से कोई खबर नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की है और सरकार से पूछा है कि आखिर क्या हो रहा है। धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से 21 जुलाई को इस्तीफा दिया था।
जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की हाल में हुई मुलाकात का मतलब भी जानना चाहा और पूछा कि आखिर हो क्या रहा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर सवाल किया, ‘‘राज्यसभा के पूर्व सभापति 21 जुलाई की शाम से लापता हैं- न देखे गए, न सुने गए, न पढ़े गए। लेकिन तेलुगु मीडिया में आई खबरों के अनुसार, राज्यसभा के पूर्व सभापति (नायडू) ने हाल में प्रधानमंत्री से 45 मिनट तक मुलाकात की। आखिर क्या हो रहा है?’’
Published: undefined
सोमवार को मुंबई में एक कार्यक्रम मे शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी जगदीप धनखड़ की कोई खबर नहीं मिलने पर चिंता जताते हुए कहा कि "जगदीप धनखड़ अभी कहां हैं? वह लापता हैं। उन्होंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, लेकिन वह कहां हैं? उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है, लेकिन वह किस अस्पताल में भर्ती हैं? या बीजेपी ने उनका ऑपरेशन किया है? बीजेपी ने जगदीप धनखड़ को गायब कर दिया है।"
Published: undefined
इससे पहले 9 अगस्देत को श के जाने-माने वकील और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने भी पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कोई खबर नहीं मिलने को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म 'लापता लेडीज' के बारे में तो सुना है, लेकिन 'लापता उपराष्ट्रपति' के बारे में कभी नहीं सुना। सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह से धनखड़ के स्वास्थ्य और कुशलक्षेम को लेकर चिंताओं को दूर करने के लिए उनकी स्थिति और वह कहां है इस संबंध में बयान देने का आग्रह करते हुए पूछा कि क्या धनखड़ का पता लगाने के लिए हमें बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करनी होगी?
इसे भी पढ़ेंः लापता लेडीज के बारे में सुना है, लापता उपराष्ट्रपति के बारे में नहीं... कपिल सिब्बल ने धनखड़ को लेकर कसा तंज
Published: undefined
यहां बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हाल में राष्ट्रीय राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। धनखड़ 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं। धनखड़ की कोई खबर नहीं मिलने पर राजनीतिक जगत से लेकर आम लोगों के मन में भी सवाल उठने लगे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined