देश में विपक्ष शासित राज्यों में केंद्र के दखल और इसमें राज्यपालों की भूमिका पर विरोध खड़ा होता नजर आ रहा है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से फोन पर बात की है और देश में विभिन्न विपक्षी शासित राज्यों में राज्यपालों की भूमिका के मुद्दे पर चर्चा की।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से ममता बनर्जी द्वारा इस विशेष मुद्दे पर उनसे बात किए जाने की जानकारी दी है। स्टालिन ने ट्वीट में कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर-बीजेपी शासित राज्यों में राज्यपाल के अलोकतांत्रिक कामकाज के खिलाफ हमारी पहल के लिए अपनी एकजुटता और प्रशंसा व्यक्त करने के लिए फोन पर मुझसे बात की और सुझाव दिया कि सभी विपक्षी मुख्यमंत्रियों को बैठक कर आगे की कार्रवाई तय करनी चाहिए।"
Published: undefined
ममता बनर्जी की एम के स्टालिन से फोन पर बातचीत ऐसे समय में हुई है जब पश्चिम बंगाल में विभिन्न मुद्दों पर राजभवन और चुनी हुई टीएमसी सरकार का झगड़ा नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। कुछ ऐसे ही हालात तमिलनाडु में हैं, जहां मुख्यमंत्री स्टालिन की सरकार लगातार राज्यपाल पर कामकाज में हस्तक्षेप करने और कैबिनेट या विधानसभा से पारित फैसलों को जानबूझकर लटकाने के आरोप लगाती आ रही है।
Published: undefined
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री बासु ने 14 अप्रैल को विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों के बाद के सर्वेक्षण के दौरे को लेकर राज्यपाल के खिलाफ तीखा हमला किया था। बासु ने उस दिन मीडियाकर्मियों को बताया था, "राज्यपाल जिस तरह विभिन्न विश्वविद्यालयों में सफेद हाथी की तरह घूम रहे हैं, वह यथार्थ, उचित या नियमों के अनुरूप नहीं है। हमने नए राज्यपाल के प्रति कभी कोई अहंकार नहीं दिखाया। हम उनका सहयोग करना चाहते हैं। लेकिन वह अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और बार-बार अपनी हद से बाहर जा रहे हैं।"
Published: undefined
मंत्री ने विश्वविद्यालयों के लिए धन स्वीकृत करने के राज्यपाल के अधिकार पर भी सवाल उठाया। बासु ने पूछा, "राज्यपाल द्वारा घोषित धन राज्य के खजाने से आएगा। वह शिक्षा विभाग से परामर्श किए बिना ऐसी घोषणा कैसे कर सकते हैं।" इससे पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी हनुमान जयंती की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के राज्यपाल के फैसले को हल्के में नहीं लिया था, पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस मुद्दे पर राज्यपाल पर निशाना साधा था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined