हालात

राफेल सौदे में फ्रांस सरकार से गारंटी मिली नहीं, और चोर दरवाज़े से बढ़ा दी गई कीमत: कांग्रेस

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि इस मामले में लगातार बोले जा रहे झूठ से संदेह की सूई सीधे प्रधानमंत्री मोदी की ओर घूम रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया राफेल मामले में लगातार बोले जा रहे झूठ से संदेह की सूई सीधे प्रधानमंत्री मोदी की ओर घूम रही है

कांग्रेस ने राफेल सौदे को लेकर सामने आए नए तथ्यों के हवाला देकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि नए खुलासे से साफ है कि राफेल घोटाले में किस हद तक भ्रष्टाचार हुआ है।

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि इस मामले में लगातार बोले जा रहे झूठ से संदेह की सूई सीधे प्रधानमंत्री मोदी की ओर घूम रही है।

कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल का ‘बेंचमार्क मूल्य’ 3 बिलियन यूरो यानी 22,743 करोड़ रुपए बढ़ा दिया। कांग्रेस ने रक्षा मंत्रालय में मई, 2016 तक हेड ऑफ फाईनेंस रहे सुधांशु मोहंती की बात का हवाला देते हुए कहा कि राफेल लड़ाकू जहाजों के लिए ‘बेंचमार्क मूल्य’ 5.2 बिलियन यूरो (39,422 करोड़ रुपए) से बढ़ाकर 8.2 बिलियन यूरो (62,166 करोड़ रूपए) करना मोदी सरकार के भ्रष्टाचार को दर्शाता है।

कांग्रेस ने यह सवाल उठाया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 8.2 बिलियन यूरो का इतना बड़ा ‘बेंचमार्क मूल्य’ स्वीकार ही क्यों किया?

राफेल डील से फ्रांस की सरकार द्वारा संप्रभु गारंटी की शर्त हटाने को लेकर भी कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने बताया कि 24 अगस्त, 2018 को प्रधानमंत्री मोदी ने एक कच्ची रसीद को स्वीकार कर लिया जिसे ‘लेटर ऑफ कम्फर्ट’ कहते हैं और इसके साथ ही ‘बैंक गारंटी/फ्रेंच गवर्नमेंट्स सोवरेन गारंटी’ की शर्त हटा ली गई। कांग्रेस ने पूछा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा सौदे की प्रक्रिया को ताक पर रखकर ‘बैंक गारंटी/फ्रेंच गवर्नमेंट्स सोवरेन गारंटी’ की शर्त हटाकर देशहित के साथ समझौता क्यों किया?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसे लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “राफेल के पिटारे से एक नया जिन्न निकला है। फ्रांस सरकार की तरफ से डील के समर्थन में कोई गारंटी नहीं दी गई है। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री का कहना है कि फ्रांस की तरफ से आस्थावान रहने का एक पत्र दिया गया है! इस सौदे को सरकार से सरकार के बीच हुआ समझौता कहने के लिए क्या यह बात काफी है?”

Published: undefined

कांग्रेस ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और फ्रांस के बीच मध्यस्थता की शर्त हटाकर इस डील को सप्लायर कंपनी डसॉल्ट एविएशन और भारत सरकार के बीच मध्यस्थता में परिवर्तित कर दिया।

इन तथ्यों से साफ है कि राफेल डील में हुई अनियमितता के मामले निकट भविष्य में खत्म नहीं होने वाले हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल-अखिलेश की अनोखी जनसभा, माइक खराब लेकिन देश की वर्तमान दशा-दिशा और भविष्य पर खूब हुई चर्चा, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में लैंडिंग, हादसे का अंदेशा, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार की 5 सीट पर भी कल वोटिंग, सारण में रोहिणी तो हाजीपुर में चिराग की साख दांव पर

  • ,
  • ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई हार्ड लैंडिंग, दुर्घटना की खबरों को खारिज किया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कल बंगाल की 7 सीट पर भी मतदान, BJP के कई दिग्गजों की साख दांव पर