हालात

राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' पर फिर घेरा, बोले- चोरी पकड़े जाने से बीजेपी वाले बौखलाहट में, हम लड़ाई लड़ते रहेंगे

राहुल गांधी ने रायबरेली में प्रजापति समाज के सम्मेलन में बीजेपी और आरएसएस को जमकर निशाने पर लिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "देश में 90 फीसदी आबादी ओबीसी, दलित और आदिवासियों की है। लेकिन ये बीजेपी-आरएसएस के लोग नहीं चाहते कि यह कभी आगे बढ़ें।

राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' पर फिर घेरा, बोले- चोरी पकड़े जाने से बीजेपी वाले बौखलाहट में, हम लड़ाई लड़ते रहेंगे
राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' पर फिर घेरा, बोले- चोरी पकड़े जाने से बीजेपी वाले बौखलाहट में, हम लड़ाई लड़ते रहेंगे फोटोः @INCIndia

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि वोट चोरी का सच उजागर होने से बीजेपी नेता बौखलाहट में हैं। उन्होंने कहा कि हम सब संविधान बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस समय देश भर में हमारा नारा “वोट चोर, गद्दी छोड़” गूंज रहा है। उन्होंने कहा कि यह नारा अब जनता के बीच स्थापित हो चुका है और आने वाले दिनों में कांग्रेस विरोध के दौरान यह और भी व्यापक रूप से साबित होगा।

राहुल गांधी ने रायबरेली में प्रजापति समाज के सम्मेलन में बीजेपी और आरएसएस को जमकर निशाने पर लिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "देश में 90 फीसदी आबादी ओबीसी, दलित और आदिवासियों की है। लेकिन ये बीजेपी-आरएसएस के लोग नहीं चाहते कि यह कभी आगे बढ़ें।" उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह चाहते हैं कि दलित वहीं पर रहें और अंबानी जहां हैं वहीं पर रहें। प्रधानमंत्री मोदी खुद ओबीसी हैं, लेकिन जाति जनगणना पर कुछ नहीं बोलते।"

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि आप सभी जगह रोके जा रहे हैं। पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, आदिवासी समेत 90 प्रतिशत भारतीयों को रोका जा रहा है। आप लोगों को कॉर्पोरेट इंडिया, ब्यूरोक्रेसी और सरकार को चलाने से रोका जा रहा है। बड़े बड़े अस्पताल अपोलो, एस्कॉर्ट में से किसी एक मालिक का नाम बता दो। इनमें कोई ओबीसी नहीं मिलेगा। आपकी जमीन छीनी जा रही है। आपको बचाने का सिर्फ एक तरीका है वो है सवाल उठाना। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज 9 करोड़ की आबादी में हैं। आपने इतिहास पढ़ा है लेकिन उसमें आप कहीं पर नहीं हैं। प्रजापति समाज भारत के इतिहास में नहीं है। मैंने प्रजापति नाम का शब्द इतिहास में नहीं पढ़ा।

इससे पहले राहुल गांधी ने पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में कहा कि पहले लोग कहते थे कि दाल में जरूर कुछ काला है। लेकिन किसी के पास कोई सबूत नहीं थे। अब सबूत हैं। वोट चोरी हो रही है। इसे रोकना होगा। विरोध के बाद भी चुनाव आयोग तानाशाही कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। जनता से उनका हक छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं। हम सब संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Published: undefined

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने लोगों से 'वोट चोर, गद्दी छोड़' का नारा हर कोने तक फैलाने और बीजेपी कार्यकर्ताओं को यह बताने का आग्रह करते हुए कहा, ''वोट चुराना न केवल संविधान के विरुद्ध है, बल्कि राष्ट्र और धर्म के भी विरुद्ध है।” उन्होंने कहा कि एक बार सच्चाई सामने आ जाए, तो पूरे देश को पता चल जाएगा कि बीजेपी और आरएसएस असल में क्या हैं, उन्होंने क्या किया है यह पूरे देश को पता लग जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवाओं से नौकरियां छीन ली गई हैं और सरकार किसानों और मज़दूरों के अधिकारों को भी छीनना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि सरकार का मकसद देश की सड़कें, रेलवे, बुनियादी ढांचा और संसाधन उद्योगपति अडानी और अंबानी को सौंपना और गरीबों की संपत्ति छीनना है। अंबानी परिवार के हालिया विवाह समारोह का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उस कार्यक्रम में करोड़ों रुपये खर्च किये गये। उन्होंने कहा, ''यह पैसा कहां से आया... यह जनता का पैसा है।''

Published: undefined

राहुल गांधी ने दावा किया, ''वोट चोरी का उद्देश्य भारत के लोगों को एक बार फिर गुलाम बनाना है ताकि वे सवाल न पूछ सकें, अपनी संपत्ति की रक्षा न कर सकें, युवा बेरोजगार रहें और वे (सरकार) राज करते रहें।'' उन्होंने दावा करते हुए कहा कि केवल कांग्रेस ही इसे रोक सकती है, क्योंकि कांग्रेस विचारधारा की पार्टी है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी बीजेपी को हरा सकती है। कांग्रेस पार्टी की नींव रायबरेली है।''

रायबरेली से अपना पारिवारिक नाता बताते हुए गांधी ने कहा, ''हमारा राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है। आप हमारे परिवार के हैं। मुश्किल समय में आप कांग्रेस पार्टी के साथ, हमारे साथ खड़े थे और आपने दिल से हमारी मदद की।'' पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा,“ जो लोग कांग्रेस का समर्थन करते हैं वे न केवल पार्टी की बल्कि संविधान की भी रक्षा कर रहे हैं। संविधान कहता है कि भारत की संपत्ति इसके सभी नागरिकों की है, न कि सिर्फ कुछ उद्योगपतियों की।” उन्होंने कहा, ''जब आप हमारी रक्षा करते हैं तो आप संविधान और तिरंगे की भी रक्षा कर रहे होते हैं।''

इसे भी पढ़ेंः 'वोट चोर, गद्दी छोड़' नारा पूरे देश में प्रभावी सिद्ध हुआ, आगे और जोरदार तरीके से साबित करेंगेः राहुल गांधी

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined