हालात

राहुल गांधी ने संसद में उठाया आंदोलन में मारे गए किसानों का मुद्दा, बोले- किसानों को मिले उनका हक, मुआवजा दे सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि हमने पाया कि पंजाब सरकार ने लगभग 400 किसानों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया है, 152 को रोजगार भी दिया। मेरे पास सूची है। हमने हरियाणा के 70 किसानों की एक और सूची बनाई है। आपकी सरकार कहती है कि आपके पास उनके नाम नहीं हैं।

फोटो: संसद टीवी
फोटो: संसद टीवी 

किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों का मुद्दा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया। इस दौरान उन्होंने सरकार से मृत किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि किसान आंदोलन में करीब 700 किसान मारे गए। पीएम ने देश और देश के किसानों से माफी मांगी। उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई है। 30वें मिनट पर कृषि मंत्री से एक प्रश्न पूछा गया, आंदोलन में कितने किसान मारे गए? उन्होंने कहा कि उनके पास कोई डेटा नहीं है।

Published: 07 Dec 2021, 12:45 PM IST

कांग्रेस सांसद ने कहा, “हमने पाया कि पंजाब सरकार ने लगभग 400 किसानों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया है, 152 को रोजगार भी दिया। मेरे पास सूची है। हमने हरियाणा के 70 किसानों की एक और सूची बनाई है। आपकी सरकार कहती है कि आपके पास उनके नाम नहीं हैं।”

Published: 07 Dec 2021, 12:45 PM IST

राहुल गांधी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि किसानों को उनका हक दिया जाए। उन्हें मुआवजा भी दिया जाए और नौकरी भी दी जाए।

Published: 07 Dec 2021, 12:45 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 07 Dec 2021, 12:45 PM IST