लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान बिहार के मुंगेर में खानकाह रहमानी के मुस्लिम विद्वानों से मुलाकात की। यहां मौलाना समेत मुस्लिम विद्वानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कांग्रेस पार्टी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा कीं।
Published: undefined
इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। तीनों नेता करीब 20 मिनट तक खानकाह रहमानी में रुके और मुस्लिम विद्वानों के साथ चर्चा की।
Published: undefined
इससे पहले मुंगेर में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी और नीतीश कुमार जब भी हार का अंदेशा देखते हैं तो चुनावों में हेराफेरी करते हैं। राहुल गांधी ने भी उनके आरोपों को दोहराते हुए कहा कि बीजेपी की चुनावी जीत वोटों की हेराफेरी पर टिकी है।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर दूरदर्शिता की कमी और आरजेडी की योजनाओं व वादों की नकल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जनता अब सरकार की नीतियों से निराश है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने 17 अगस्त को सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की थी। फिलहाल यह यात्रा मुंगेर के मुस्लिम और यादव बाहुल इलाकों से गुजर रही है। तय कार्यक्रम के अनुसार, उनका काफिला सुल्तानगंज से होते हुए अकबरनगर तक पहुंचेगा।
Published: undefined
मुंगेर के बाद राहुल गांधी की यात्रा का अगला पड़ाव भागलपुर होगा, जहां वह लगभग 50 किलोमीटर लंबी यात्रा निकालेंगे। इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में होगा। उस दिन महागठबंधन की ओर से विशाल रैली आयोजित की जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined