लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार दिल्ली के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कर्मचारियों से बात की और संसद में उनसे जुड़े मुद्दों को उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी उनके साथ मौजूद रहे।
Published: undefined
राहुल गांधी ने एक्स पर कहा, "आज दिल्ली में महर्षि वाल्मीकि मंदिर जाकर दर्शन किया। दर्शन के बाद पास की बस्ती में NDMC कर्मचारियों से मुलाक़ात की। उन्होंने बताया कि बीजेपी की केंद्र सरकार और आप की दिल्ली सरकार की प्राइवेटाइजेशन और कॉन्ट्रैक्ट जॉब की नीति के कारण हज़ारों लोग बेरोज़गार हैं और हज़ारों को उचित वेतन नहीं मिल रहा है। हम लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं- प्राइवेटाइजेशन और कॉन्ट्रैक्ट जॉब ग़रीबों और बहुजनों के हक़ छीनने के हथियार हैं। हम सबसे पहले इन्हें नियंत्रित करेंगे।
Published: undefined
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "यह नई दिल्ली विधानसभा एनडीएमसी कर्मचारियों का क्षेत्र है। यहां पर सबसे बड़ी परेशानी इसी से जुड़ी हुई है। यहां पहले सात-आठ हजार लोगों को हर साल नौकरी मिलती थी, उसको एनडीएमसी ने बंद कर दिया। अरविंद केजरीवाल एनडीएमसी के सदस्य रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह बात नहीं उठाई।
Published: undefined
संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि एनडीएमसी गृह मंत्रालय के अधीन है, लेकिन बीजेपी ने भी यह बात नहीं उठाई। अब लोगों को चिंता है कि उनके बच्चे कहां काम करेंगे, क्योंकि पहले यहां पर पारंपरिक रूप से काम मिलता था। सरकार ने नौकरी से जुड़ी नीतियों को समाप्त कर दिया है। एनडीएमसी ने कई जगह पर लीज पर लोगों को मकान दिए हैं। राहुल गांधी जब सांसद के रूप में इस मुद्दे को उठाएंगे तो हम कानूनी पक्ष की लड़ाई लड़ पाएंगे।
Published: undefined
संदीप दीक्षित ने कहा कि एक परेशानी यह भी है कि जब काम के दौरान किसी की मौत होती है, तो ऐसे केस में सिर्फ तीन-चार प्रतिशत लोगों को ही मुआवजा मिलता है। राहुल गांधी ने वादा किया है कि वह इन सभी मुद्दों को समझेंगे और संसद में उठाएंगे। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के आम आदमी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश को लगता हो कि दिल्ली की शराब नीति ठीक थी और उत्तर प्रदेश के घर-घर में शराब बांटना चाहिए, तो वह प्रचार करें। वही जानें कि वह किस नीति से प्रभावित हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined