हालात

राहुल गांधी ने दिल्ली AIIMS का किया दौरा, सर्दी में फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिजनों का जाना हाल

कांग्रेस ने कहा, दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है। अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है।

फोटो: INCIndia
फोटो: INCIndia 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात दिल्ली एम्स का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।

राहुल गांधी के दौरे के बाद कांग्रेस पार्टी ने एक्स हैंडल पर दौरे की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। कांग्रेस ने लिखा, "दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है। अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है।"

Published: undefined

कांग्रेस ने आगे लिखा, "इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं।"

पार्टी ने कहा, "आज नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined