
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सांसद निर्वाचित होने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है, जिसमें वे युवाओं और महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान पर चर्चा करेंगे।
इस दौरे के दौरान राहुल गांधी रायबरेली में कई महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे पूर्व सांसद सोनिया गांधी की निधि से कराए गए कार्यों की जमीनी हकीकत का भी आकलन करेंगे। खासकर सिटी रिसोर्स सेंटर और बालिका इंटर कॉलेज जैसी संस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।
Published: undefined
तय कार्यक्रम के मुताबित राहुल गांधी गुरुवार सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से रायबरेली रवाना होंगे। चुरुवा बॉर्डर स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद वे बछरावां के एक गेस्ट हाउस में सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे शहर में कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 12 से 12:30 बजे तक वे बरगद चौराहा स्थित मूल भारती हॉस्टल के छात्रों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
दोपहर 1 बजे से 1:40 बजे तक कठघर और उतरपारा में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं से मिलेंगे। इसके बाद वे 2:10 से 3:10 बजे तक जगतपुर के शंकरपुर स्थित राणा बेनी माधव सिंह इंटर कॉलेज में राणा बेनी माधव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राहुल गांधी के सिटी रिसोर्स सेंटर जाने की भी चर्चा है।
Published: undefined
वहीं, 21 फरवरी को उनके कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 से 11 बजे तक भुएमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक से होगी। इसके बाद सुबह 11:30 से 11:40 बजे तक वे वीरा पासी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 12:10 से 12:50 बजे तक वे रेल कोच फैक्टरी, लालगंज का दौरा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक वे लालगंज के एक गेस्ट हाउस में युवाओं से संवाद करेंगे। दौरा समाप्त होने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined