हालात

देश के छात्रों के नाम राहुल गांधी का पत्र, कहा, आप हैं राष्ट्र-निर्माता

राहुल गांधी ने अपने पत्र में छात्रों के मुख्य सरोकारों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा शुल्क, सीमित सीटों के लिए कठिन प्रतिस्पर्धा, सूचना की कमी, शिक्षा और रोजगार के बीच का बड़ा अंतर छात्रों की मुख्य समस्या है। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया देश के छात्रों के नाम राहुल गांधी ने लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत के छात्रों के नाम एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने राष्ट्र-निर्माण में छात्र समुदाय की भूमिका को रेखांकित किया है। राहुल गांधी ने कहा, “छात्र राष्ट्र-निर्माता होते हैं क्योंकि राष्ट्र युद्ध से नहीं, बल्कि विज्ञान, तकनीक, कला एवं साहित्य और तार्किकता एवं न्याय को अपनाने से बनता है। और देश का हर छात्र इन मोर्चों पर डटकर खड़ा है।”

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे छात्रों की उर्जा देखकर विस्मय से भर जाते हैं।

राहुल गांधी ने अपने पत्र में छात्रों के मुख्य सरोकारों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा शुल्क, सीमित सीटों के लिए कठिन प्रतिस्पर्धा, सूचना की कमी, शिक्षा और रोजगार के बीच का बड़ा अंतर छात्रों की मुख्य समस्या है। उन्होंने यह वादा किया कि छात्रों को वो सम्मान और सहयोग मिलेगा जिसके वे अधिकारी हैं और जिससे वे अपनी आकांक्षाएं पूरी कर सकें।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए हमने ‘बेहतर भारत’ अभियान शुरू किया है, ताकि छात्रों को अपनी बात रखने के लिए एक मंच मिल सके। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि छात्रों के सरोकार कांग्रेस के सरोकार हैं, छात्रों की प्राथमिकता कांग्रेस की प्राथमिकता है।

गौरतलब है कि कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई छात्रों के मुद्दों को राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए पूरे देश में बेहतर भारत अभियान चला रही है। इस अभियान के दौरान एनएसयूआई कांग्रेस अध्यक्ष के इस पत्र का सभी क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद कराकर छात्रों के बीच भी वितरित करेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ