हालात

राहुल गांधी का तंज, कार्टून, सवाल और सच वह सब से डरता है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि सच से, सवालों से, कार्टून से, वह सब से डरता है। उन्होंने इशारों इशारों में एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इशारों इशारों में पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि सच से, सवालों से, कार्टून से, वह सब से डरता है।

Published: 11 Jun 2021, 11:51 AM IST

इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार की वैक्सीन रणनीति पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है।

Published: 11 Jun 2021, 11:51 AM IST

दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी आज देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को देश भर में पेट्रोल पंपों के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है, जिसमें कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की गई है।

Published: 11 Jun 2021, 11:51 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 11 Jun 2021, 11:51 AM IST