
राजस्थान के जोधपुर शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है। सूरसागर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र जोशी का एक बयान चर्चा का केंद्र बना हुआ है। बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका साफ कहना है कि जोधपुर में हालात बेहद खराब हो चुके हैं और अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह खुद धरने पर बैठेंगे।
Published: undefined
पूरा मामला जोधपुर के सिवाना गेट चौराहे से जुड़ा है, जहां रंगाई-छपाई का काम बड़े पैमाने पर होता है। यहां देर रात तक दुकानें खुली रहती हैं। इस काम से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बदबू, फिसलन और गंदगी के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
इसी समस्या को लेकर स्थानीय लोग, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे, सिवाची गेट पर सड़क के बीच मौन प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस और नगर निगम की लापरवाही के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
Published: undefined
सड़क के बीच चल रहे धरने के चलते जोधपुर शहर में जाम की स्थिति बन गई। यातायात बाधित होने की सूचना मिलते ही विधायक देवेंद्र जोशी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों की बात सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों से जवाब-तलब किया।
विधायक ने मौके पर कहा कि जोधपुर में देर रात तक चाय और अन्य दुकानें खुली रहती हैं, जहां असामाजिक तत्व जमा हो जाते हैं और फिर अपराध की घटनाएं होती हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शहर की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।
Published: undefined
देवेंद्र जोशी ने अपनी ही सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर हालात नहीं सुधरे और ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वह खुद क्षेत्रवासियों के साथ धरने पर बैठेंगे। एक सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक की यह चेतावनी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।
मौके पर मौजूद एडीसीपी सुनील पवार ने विधायक और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Published: undefined
बीजेपी विधायक के बयान के बाद विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया। कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जब सत्ता में बैठे लोग ही अपनी सरकार से नाराज हों, तो समझ लेना चाहिए कि सरकार का इक़बाल खत्म हो चुका है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के “झूठ के दो साल” पूरे होते ही हालात ऐसे बन गए हैं कि जोधपुर की बदहाल कानून-व्यवस्था पर खुद बीजेपी विधायक को अपनी ही सरकार और पुलिस के खिलाफ धरने की चेतावनी देनी पड़ रही है। यह साफ दिखाता है कि सरकार पर अब उसके अपने लोग भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined