हालात

राजस्थान: दौसा में सड़क हादसे से कोहराम! कार-पिकअप की टक्कर में 4 बच्चों और 7 महिलाओं समेत 11 की मौत

दौसा के उप पुलिस अधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। इसमें चार बच्चे और सात महिलाएं शामिल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राजस्थान के दौसा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। खाटूश्याम मंदिर का दर्शन करने के बाद घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पिकअप से ट्रक से टकरा गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 4 बच्चों और 7 महिलाएं शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब श्रृद्धालु खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकरा गई।

Published: 13 Aug 2025, 8:59 AM IST

दौसा के उप पुलिस अधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा ने बताया, “बापी के पास एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुई टक्कर में कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। इसमें चार बच्चे और सात महिलाएं शामिल हैं। एक महिला की एसएमएस अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई, जहां उसे दौसा से रेफर किया गया था।"

Published: 13 Aug 2025, 8:59 AM IST

एसपी सागर राणा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, "खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। करीब 7-8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।"

Published: 13 Aug 2025, 8:59 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 Aug 2025, 8:59 AM IST