
राजस्थान में बीते 24 घंटे के अंदर दो सड़क हादसे हुए हैं। जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा घायल हुए। जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक ने अनेक वाहनों को टक्कर मार दी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
Published: undefined
इससे पहले राजस्थान के जोधपुर जिले में फलोदी के पास रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में दो लोग घायल हुए थे। अधिकारियों के अनुसार हादसे में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं।
पुलिस के अनुसार पीड़ित जोधपुर के सूरसागर इलाके के निवासी थे और बीकानेर के पास कोलायत में कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना करने के बाद लौट रहे थे। सभी शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined