हालात

राजस्थान में पड़ेगी और भीषण गर्मी, लू के थपेड़े करेंगे जीना मुहाल! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी जारी रहने और सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 48 घंटों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री बढ़ोतरी बढ़कर 48 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचने का अनुमान जताया है।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image 

मौसम विभाग ने राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने तथा तापमान और बढ़ने की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, राज्य में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है।

मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को बीकानेर, जोधपुर संभाग के सीमावर्ती जिलों के अनेक भागों में अधिकतम तापमान 46 से 48 डिग्री दर्ज होने की संभावना है।

Published: undefined

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी जारी रहने और सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 48 घंटों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री बढ़ोतरी बढ़कर 48 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचने का अनुमान जताया है।

वहीं, अजमेर, जयपुर, कोटा संभाग में आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस रहने तथा लू चलने की चेतावनी है।

Published: undefined

पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से आगामी 4-5 दिन राज्य के कुछ भागों में शाम के समय बादल गरजने तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से तेज आंधी आने आने का अनुमान जताया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कई दिनो से भीषण गर्मी पड़ रही है। शुक्रवार को सीमावर्ती जैसलमेर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined