माता-पिता और यौन संबंधों पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गईं आपत्तिजनक टिप्पणियों पर बवाल जारी है। हालांकि सोमवार को व्यापक पैमाने पर आलोचना होने के बाद यूट्यूबर ने माफी मांगी और कहा कि उन्हें ‘कॉमेडी’ नहीं आती। लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले केस दर्ज और अब आईटी मामलों की संसदीय समिति इलाहाबादिया को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है, इसके अलावा कमेटी इलाहाबादिया को समन भी कर सकती है।
रणवीर इलाहाबादिया विवादित बयान संसद में पहुंच गया है। कई सांसदों ने उनकी शिकायत की है। सूचना प्रौद्योगिकी पर बनी एक संसदीय पैनल उन्हें इस मामले में नोटिस भेज सकती है। उन्हें विवाद से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए पैनल के सामने पेश होने के लिए कहा जा सकता है।
Published: undefined
शिवसेना (उद्धव गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, 'कॉमेडी के नाम पर किसी भी तरह की अभद्र भाषा की सीमा पार होना स्वीकार्य नहीं है। आपको एक मंच मिलता है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी बोलें।
Published: undefined
दूसरी ओर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने अकाउंट्स पर रणवीर इलाहाबादिया और इंडिया गॉट लेटेंट को बैन करने की मांग की है। साथ ही रणवीर को अनसब्सक्राइब भी करना शुरू कर दिया। इस मामले में उनके खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में एफआईआर भी दर्ज की गई है।उनके साथ ही शो में मौजूद आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, समय रैना, अपूर्व मखीजा और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायतें दर्ज हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined