हालात

पीएमसी बैंक: अगर मेडिकल इमरजेंसी है तो ग्राहक निकाल सकेंगे 1 लाख रुपए, आरबीआई का हाईकोर्ट में हलफनामा

रिजर्व बैंक ने घोटाले की शिकार पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को नई राहत दी है। आरबीआई ने बैंक के ग्राहकों को मेडिकल इमरजेंसी में बैंक से एक लाख रुपए तक निकालने की छूट देने का ऐलान किया है। 

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images 

रिजर्व बैंक नें मंगलवार को पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक हलफनामा दायर कर कहा कि आरबीआई ने बैंक के ग्राहकों को शादी, शिक्षा, दैनिक खर्च और दूसरे मदों में बैंक से 50,000 रुपए निकालने की छूट दे रखी है। लेकिन अब मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में बैंक के ग्राहक एक लाख रुपए तक खाते से निकाल सकते हैं। आरीबाई ने कहा कि इसके लिए ग्राहक को अपने दस्तावेजों के साथ आरबीआई द्वारा पीएमसी बैंक के लिए नियुक्त प्रशासक के पास आवेदन करना होगा। आरबीआई की तरफ से कोर्ट में पेश वकील वेंकटेश धोंड ने कोर्ट को बताया कि आरबीआई ने बैंक ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही पैसे निकासी की सीमा तय की है।

Published: undefined

हलफनामे में आरबीआई ने कोर्ट को जानकारी दी कि पीएमसी बैंक में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाई गई हैं। इस मामले में हाईकोर्ट अब अगली सुनवाई 4 दिसंबर को करेगा। गौरतलब है कि गड़बड़ियों के आरोपों के बाद रिजर्व बैंक ने इसी साल 23 सितंबर को पीएमसी बैंक पर छह महीने के लिए रुकावटें लगा दी थी और बैंक से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी थी।

Published: undefined

आरबीआई ने इससे पहले 3 अक्टूबर को 10 हजार रुपये की सीमा को बढ़ाकर के 25 हजार रुपये किया था और फिर दीवाली के मौके पर कुछ विशेष मामलों में निकासी की सीमा 50,000 रुपये कर दी गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined