
देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात धूल भरी आंधी के बाद आज सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई है। ऐसे में राजधानी और उसके आस-पास का मौसम सुहाना हो गया है। बूंदाबादी की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इससे दिल्ली के तापमान में कमी होने का अनुमान है। शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Published: undefined
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल की इस अवधि के लिए सामान्य है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिन में ह्यूमिडिटी 47 से 64 प्रतिशत के बीच रही।
आईएमडी के मुताबिक, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से राजधानी दिल्ली में शनिवार और रविवार को बारिश होने की संभावना है। अलर्ट के मुताबिक, शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 से 29 डिग्री के बीच रहने का अनुमाना है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined