हालात

मिडिल ईस्ट से राहत की खबर, इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच 60 दिन के लिए युद्धविराम समझौता, बाइडेन ने कराई डील

मिडिल ईस्ट में एक शांति वाली खबर सामने आ रही है। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है। 60 दिनों के लिए सीजफायर करने का फैसला लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है। दोनों पक्षों ने मंगलवार देर रात 60 दिनों के लिए सीजफायर करने का फैसला लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह डील कराई है। बाइडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती से बात कर इस डील को अंतिम रूप दिया। बुधवार सुबह 7:30 बजे (भारतीय समय) से संघर्ष विराम लागू हो गया है।

Published: undefined

इस फैसले को लेकर बाइडेन ने कहा कि सीजफायर का मतलब जंग को हमेशा के लिए खत्म करना है। उन्होंने कहा कि इजराइली सेना कब्जे वाले इलाके को लेबनानी सेना को सौंप देगी। इजराइली सेना उस जगह से हट जाएगी, ताकि हिजबुल्लाह वहां कब्जा न जमा ले। 60 दिन के भीतर यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Published: undefined

बाइडेन ने यह भी कहा कि अगर हिजबुल्लाह या कोई और समझौते का उल्लंघन करता है और इजराइल के लिए खतरा पैदा करता है, तो अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक, इजराइल को आत्मरक्षा करने का अधिकार होगा। वहीं, नेतन्याहू ने कहा कि अगर हिजबुल्लाह समझौते का उल्लंघन करता है तो हम फिर से हमला करेंगे। 

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि सीजफायर तीन प्रमुख कारणों से किए जा रहे हैं। पहला कारण यह कि अब इजरायल ईरान पर ध्यान केंद्रित करेगा। दूसरा कारण यह कि इजरायल अपने थके हुए सैनिकों को आराम देना चाहता है। और तीसरा कारण यह कि इजरायल हमास को अलग-थलग करना चाहता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined