हालात

गणतंत्र दिवस परेड: सेना के जांबाजों ने मोटरसाइकिल पर दिखाए हैरतअंगेज करतब

कैप्टन डिंपल सिंह भाटी ने लड़ाकू दस्ते का नेतृत्व किया और चलती मोटरसाइकिल पर 12 फुट ऊंची सीढ़ी पर चढ़कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी देने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बनकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया।

फोटो: डीडी न्यूज़
फोटो: डीडी न्यूज़ 

देश के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान रविवार को यहां कर्तव्य पथ पर जवानों के एक समूह ने मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिन्हें देखकर दर्शक दंग रह गए।

‘डेयर डेविल्स’ के नाम से जानी जाने वाली सेना के सिग्नल कोर की ‘मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम’ ने अपने असाधारण कौशल, अदम्य साहस एवं टीम वर्क का प्रदर्शन किया और इस प्रक्रिया में दो विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने का प्रयास किया।

Published: undefined

कैप्टन डिंपल सिंह भाटी ने लड़ाकू दस्ते का नेतृत्व किया और चलती मोटरसाइकिल पर 12 फुट ऊंची सीढ़ी पर चढ़कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी देने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बनकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया।

वहीं, डेयरडेविल्स के नाइक जयकुमार, नाइक एसपी मंगू और सिग्नलमैन संकेत ने ‘थ्री पीक डेविल फॉर्मेशन’ का प्रदर्शन कर कर्तव्य पथ पर सबसे लंबे समय तक शीर्षासन (हैंडस्टैंड) करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined