हालात

NEET PG Counselling 2021: मरीजों की परेशानी देखते हुए रेजिडेंट डॉक्टरों ने लिया हड़ताल खत्म करने का फैसला

पिछले कई दिनों से NEET पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है। आपको बता दें, मरीजों की परेशानी देखते हुए रेजिडेंट डॉक्टरों ने ये फैसला लिया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

पिछले कई दिनों से NEET पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है। आपको बता दें, मरीजों की परेशानी देखते हुए रेजिडेंट डॉक्टरों ने ये फैसला लिया है।

Published: undefined

FORDA अध्यक्ष डॉ मनीष ने बताया कि हमने कल रात ज्वाइंट सीपी के साथ बैठक की थी। एफआईआर वापस लेने की प्रक्रिया शुरू (आईटीओ विरोध के सिलसिले में)। आज दोपहर 12 बजे के बाद हम NEET 2021 काउंसलिंग में देरी के खिलाफ अपनी हड़ताल वापस लेंगे। मरीज पहले से ही पीड़ित हैं, कई सर्जरी टाली गई हैं। इस स्थिति को देखते हुए हमने ये फैसला लिया है।

Published: undefined

गौरतलब है कि नीच पीजी काउंसलिंग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सुप्रीम कोर्ट की ओर पैदल मार्च भी निकाला। इस दौरान पुलिस ने कई डॉक्टर्स को हिरासत में भी लिया और कईयों पर लाठी चार्ज भी की। आपको बता दें, NEET PG Counselling 2021 पहले 25 अक्टूबर 2021 से शुरू होनी थी, हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने EWS कोटे की वैधता को लेकर इस पर रोक लगा दी थी। वहीं मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने 18 दिसंबर, 2021 अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mcc।nic।in पर काउंसलिंग के संबंध में एक नोटिस जारी किया था।

नोटिस के अनुसार काउंसलिंग 4 राउंड में आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस नई काउंसलिंग पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय 50 प्रतिशत पोस्ट ग्रेजुएट सीटें और 15 प्रतिशत ग्रेजुएट सीटों पर लागू होगा। ये सीटें केंद्रीय पूल के अंतर्गत आती हैं। MCC के अनुसार NEET Counselling 2021 का आयोजन चार राउंड में होगा, जैसे - एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम लिखा पत्र, कहा- पूरी ताकत से जुट जाएं, मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे

  • ,
  • वोटिंग आंकड़ा बढ़ने पर TMC ने फिर चुनाव आयोग को घेरा, क्षेत्र-वार मतदान प्रतिशत तत्काल मुहैया कराने की मांग की

  • ,
  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप : कोलकाता पुलिस शिकायत की सामग्री की कर रही जांच

  • ,
  • अर्थजगतः मस्क ने बफेट को टेस्ला में निवेश का दिया न्यौता और ट्विटर के संस्थापक डोर्सी ने छोड़ा ब्लूस्काई बोर्ड

  • ,
  • 'मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे', राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र