पटना में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास बीती देर रात अपराधियों ने राजद नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार राय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। अचानक हुई इस वारदात से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी के बाद अपराधी कंकड़बाग मेन रोड की ओर फरार हो गए।
Published: undefined
मृतक की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर निवासी राजकुमार राय के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राय पर घात लगाए बैठे दो अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। जान बचाने के लिए वह भागे, लेकिन हमलावरों ने उन पर छह राउंड फायरिंग की। गंभीर रूप से घायल राय को समर्थकों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Published: undefined
पूर्वी सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि हत्या राजेंद्र नगर टर्मिनल के सामने गली नंबर 17 में हुई। घटनास्थल से छह खोखे बरामद किए गए हैं। घटना के वक्त मृतक का ड्राइवर भी मौजूद था, जिससे पूछताछ की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। राजधानी पटना में पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रही आपराधिक वारदातों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined