हालात

मोदी सरकार के खिलाफ RSS से जुड़ा किसान संघ करेगा आंदोलन! कृषि साधनों पर GST हटाने और किसान सम्मान निधि बढ़ाने की मांग

किसानों से जुड़ी इन महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता देशभर के सभी प्रांतों में ग्राम संपर्क, धरना और पदयात्रा जैसे कार्यक्रमों के जरिए जनांदोलन खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन भारतीय किसान संघ ने भारत सरकार से कृषि आदानों (कृषि के साधनों) पर लगाई गई जीएसटी को पूरी तरह से खत्म करने के साथ ही बढ़ रही महंगाई के अनुपात में किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की मांग की है। किसानों से जुड़ी इन महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता देशभर के सभी प्रांतों में ग्राम संपर्क, धरना और पदयात्रा जैसे कार्यक्रमों के जरिए जनांदोलन खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दवाब डालने के लिए भारतीय किसान संघ इसी वर्ष 19 दिसंबर को दिल्ली में किसानों की एक बड़ी रैली "किसान गर्जना रैली" का आयोजन भी करने जा रहा है जिसमें देश भर से लाखों की संख्या में किसानों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

Published: undefined

दरअसल, भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी और प्रांतों के मुख्य पदाधिकारियों की हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में इस आंदोलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई थी।

इस दो दिवसीय बैठक में पारित हुये निर्णय की जानकारी देते हुए भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय मंत्री साई रेड्डी एवं महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने बताया कि खाद्यान की सुरक्षा के साथ किसानों की सुरक्षा अति आवश्यक है। किसानों ने भरपूर उत्पादन कर देश की खाद्यान सुरक्षा सुनिश्चित की है। किंतु अभी तक किसान की हालत जस की तस है।

Published: undefined

किसान संघ के इन दोनों नेताओं ने आगे कहा कि भारतीय किसान संघ का नारा रहा है कि - 'देश का हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेंगें'। लेकिन किसान जो फसल उगाता है, उसको लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य अभी तक नही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने उत्पादों की इनपुट क्रेडिट नहीं मिल रही है इसलिए कृषि आदानों पर जीएसटी को समाप्त किया जाए और कृषि आदान में मुद्रास्फीति वृद्वि के अनुपात में किसान सम्मान निधि की राशि भी बढ़ाई जाए।

उन्होंने किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और कृषि को लाभदायक बनाने के लिए सरकार से इन दोनों निर्णयों को तुरंत मांगने की मांग भी की।

Published: undefined

साईं रेड्डी ने अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर किसान संघ आंदोलन कर रहा है किंतु सरकारों ने इस दिशा में कोई प्रयास नही किये हैं। इसलिए देशभर में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता सभी प्रांतों में ग्राम संपर्क, धरना, पदयात्रा जैसे कार्यक्रमों को करते हुए 19 दिसंबर 2022 को दिल्ली में लाखों की संख्या में किसान गर्जना रैली में शामिल होकर अपने अधिकारों की आवाज को बुलंद करेगें।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • खेल: मंधाना को पछाड़ वोल्वार्ड्ट बनी विश्व की नंबर एक ODI बल्लेबाज और अश्विन घुटने की चोट के कारण BBL 15 से बाहर

  • ,
  • छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन, 6 यात्रियों की मौत, कई घायल

  • ,
  • बिहार चुनावः प्रथम चरण की 121 सीट पर थमा प्रचार, तेजस्वी, सम्राट, खेसारी समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर, 6 लोगों की मौत की आशंका

  • ,
  • बिहार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए NDA की सत्ता से मुक्ति जरूरी, सरकार चुनावी हार से घबराई: कांग्रेस