हालात

सैफ अली खान पर हमला मामला: 'चोर की हरकत का पता लगाना मुश्किल, बिल्डिंग के अंदर या बाहर कोई कैमरा नहीं था'

पुलिस ने बताया कि उन्हें इस बात से काफी हैरानी हुई कि अभिनेता के बिल्डिंग में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार के उचित कदम नहीं उठाए गए।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए अटैक की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग के अंदर या बाहर कोई ऐसा निगरानी कैमरा नहीं था, जिससे की चोर के हरकत के बारे में पता लग सके। चोर जब सीढ़ियों से भागने का प्रयास कर रहा था, तो उस वक्त की तस्वीर कैमरे में कैद हुई थी।

पुलिस ने बताया कि उन्हें इस बात से काफी हैरानी हुई कि अभिनेता के बिल्डिंग में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार के उचित कदम नहीं उठाए गए। फोरेंसिक विशेषज्ञों और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों के साथ पुलिस की एक टीम भी अभिनेता के घर के अंदर दाखिल हुई और पूरी वस्तुस्थिति को समझने का प्रयास किया। इसके बाद टीम ने अभिनेता के घर के बाहर भी पूरी स्थिति को समझने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक, टीम ने इस पूरे मामले में पूरे सबूत एकत्रित कर लिए हैं।

Published: undefined

वहीं, पुलिस ने अपने बयान में बताया कि अभिनेता के घर के बाहर कोई गार्ड तक नहीं था और ना ही घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, जिससे चोर की गतिविधि के बारे में पता चले।

हालांकि, इससे पहले पुलिस ने बताया था कि उन्हें दो सीसीटीवी कैमरे मिले हैं, जिसमें चोरों की गतिविधि के बारे में पता चल रहा है। सीसीटीवी कैमरे में दिखा कि चोर किसी दूसरी बिल्डिंग से अभिनेता के बिल्डिंग में दाखिल होता है और इसके बाद इस घटना को अंजाम देता है। इससे पहले गुरुवार को यानी की घटना वाले दिन पुलिस ने अपने बयान में बताया था कि हम घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं, ताकि पूरे मामले की तस्वीर साफ हो सके।X

Published: undefined

बता दें कि गुरुवार सुबह करीब दो-तीन बजे सैफ अली खान पर एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। यह हमला उनकी रीढ़ की हड्डी पर किया गया था। इसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की। डॉक्टरों ने अपने बयान में बताया कि अभिनेता की सर्जरी सफल हुई। अब उनकी हालत स्थिर है। अभिनेता की रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर भी सर्जरी की गई।

इस घटना को लेकर अभिनेता की टीम की तरफ से भी बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि सर्जरी सफल हुई है। अब सैफ की हालत ठीक है। इसके अलावा, मीडिया से भी अनुरोध किया गया कि वो इस मामले में किसी भी प्रकार की अटकलों को हवा न दें। इसके साथ ही टीम की तरफ से उन सभी लोगों का भी शुक्रिया अदा किया गया जो अभिनेता के लिए प्रार्थना कर रहे थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined