संभल हिंसा को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधीमंडल आज वहां जाने वाला है। इस प्रतिनिधी मंडल में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 20 लोग शामिल है। अब लखनऊ पुलिस ने नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है।
लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है। अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें बताया गया है कि संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वह जनहित में सहयोग करें और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करें ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 बीएनएसएस के आदेश का उल्लंघन न हो। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेस नेताओं का आज संभल का दौरा करने का कार्यक्रम है।
Published: undefined
वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले। उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा..."
Published: undefined
गौरतलब है कि संभल की एक जिला अदालत के आदेश के बाद शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया गया था। लेकिन जब सर्वे टीम वहां पहुंची तब वहां इसके विरोध में पत्थरबाजी होने लगी और हिंसा भड़क गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों के नाम नईस गाजी, बिलाल अंसारी, अयान अब्बासी और कैफ अल्वी था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined