हालात

सऊदी-पाक रक्षा समझौता पीएम मोदी की व्यक्ति-केंद्रित कूटनीति के लिए एक और झटका: कांग्रेस

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए समझौते में कहा गया है कि दोनों देशों में से किसी के भी खिलाफ किसी भी तरह के हमले को दोनों देशों के विरुद्ध आक्रमण माना जाएगा।

सऊदी-पाक रक्षा समझौता पीएम मोदी की व्यक्ति-केंद्रित कूटनीति के लिए एक और झटका: कांग्रेस
सऊदी-पाक रक्षा समझौता पीएम मोदी की व्यक्ति-केंद्रित कूटनीति के लिए एक और झटका: कांग्रेस फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस ने पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए बेहद अहम रणनीतिक रक्षा समझौते को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पाक-अमेरिका और पाक-चीन संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहुप्रचारित व्यक्ति-केंद्रित कूटनीति के लिए एक और झटका है। पाकिस्तान-सऊदी अरब के समझौते में कहा गया है कि ‘‘दोनों देशों में से किसी के भी विरुद्ध किसी भी तरह के हमले को दोनों के विरुद्ध आक्रमण माना जाएगा।’’

Published: undefined

जयराम रमेश ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाल के कुछ घटनाक्रम भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोकने के एक महीने बाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में लंच पर पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की मेज़बानी की। मुनीर वही व्यक्ति है, जिसके भड़काऊ, उकसावे भरे, और साम्प्रदायिक जहर घोलने वाले बयानों ने 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए क्रूरतम आतंकी हमलों को ऑक्सीजन प्रदान की।’’

Published: undefined

जयराम रमेश ने आगे कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री की बहुचर्चित चीन यात्रा के कुछ ही दिनों बाद, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी के लिए चीन के गुप्त सैन्य परिसर के दरवाज़े खोल दिए। अब, सऊदी अरब, जहां 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमलों के समय प्रधानमंत्री मौजूद थे, ने पाकिस्तान के साथ एक ‘‘रणनीतिक पारस्परिक रक्षा’’ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

Published: undefined

जयराम रमेश ने कहा कि यह सब निश्चित रूप से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस घटनाक्रम पर गहरी चिंता व्यक्त करती है और इसे हमारे प्रधानमंत्री की बहुप्रचारित व्यक्ति-केंद्रित कूटनीति के लिए एक और बड़ा झटका मानती है।

Published: undefined

गौरतलब है कि पाकिस्तान और सऊदी अरब ने बुधवार को एक ‘रणनीतिक पारस्परिक रक्षा’ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके अनुसार उनमें से किसी भी देश पर किसी भी हमले को ‘दोनों के विरुद्ध आक्रमण’ माना जाएगा। एक संयुक्त बयान के अनुसार, इस समझौते पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने बुधवार को पाकिस्तानी नेता की खाड़ी देश की एक दिवसीय यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए।यह समझौता कतर में हमास नेतृत्व पर इजराइली हमले के कुछ दिन बाद हुआ है, जो खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका का एक प्रमुख सहयोगी है।

इसे भी पढ़ेंः 'किसी एक देश पर हमले को ‘दोनों के विरुद्ध आक्रमण’ माना जाएगा', पाकिस्तान और सऊदी अरब ने रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined