हालात

मध्य प्रदेश में शिव‘राज’ में हुआ था संबल योजना में घोटाला, एफआईआर दर्ज करने की तैयारी

मध्य प्रदेश में बीजेपी के शासनकाल में शुरु की गई संबल योजना में 71 लाख से अधिक अपात्र लाभार्थियों का खुलासा हुआ है। इस मामले में राज्य सरकार घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रही है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश में बीजेपी की शिवराज सरकार के दौर के कई घोटाले सामने आ रहे हैं। तामा घोटाला संबल योजना का है जिसमें 71 लाख से ज्यादा ऐसे लोगों को लाभ पहुंचाया गया जो इसके पात्र नहीं थे। मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्षा शोभा ओझा ने सोमवार को एक बयान में कहा, "पिछली बीजेपी सरकार द्वारा प्रारंभ की गई संबल योजना में भ्रष्टाचार हुआ है। इस योजना के लगभग दो करोड़ लाभार्थियों में से 71 लाख अपात्रों के नाम हैं।"

ओझा ने सरकार की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा, "अपात्र नामों को काटने के साथ ही, घोटालेबाजों पर एफआईआर दर्ज कराने का प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है।" ओझा ने आगे कहा, "पिछली शिवराज सरकार द्वारा जनहित के नाम पर प्रारंभ की गई संबल योजना का लाभ, वास्तविक पात्रों की अपेक्षा लाखों की संख्या में, उन चहेतों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को दे दिया गया, जो न केवल अपात्र थे, बल्कि उनमें से कई तो आयकर दाता भी थे।"

Published: 11 Nov 2019, 10:00 PM IST

ओझा ने कहा, "प्रदेश के लाखों करदाताओं के पैसे से ऐसे लोगों को लाभान्वित किया गया, जो पहले से ही आर्थिक रूप से सक्षम थे और जिन्हें किसी सहायता की आवश्यकता नहीं थी। लेकिन बीजेपी के चहेते होने के कारण उन्हें गरीबों के हक के पैसों का बलात् गबन करने दिया गया।"

राज्य में कमलनाथ सरकार द्वारा कई मामलों की जांच का हवाला देते हुए ओझा ने कहा, "पिछली बीजेपी सरकार द्वारा किए गए सभी घोटालों की एक के बाद एक जांच शुरू कर, कमलनाथ सरकार ने यह सिद्घ कर दिया है कि जनता के पैसों की बंदरबांट और संगठित लूट के वह सख्त खिलाफ हैं और संबल योजना के घोटालेबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कहने के साथ ही सरकार का यह कथन भी स्वागत योग्य है कि यदि जरूरत पड़ी तो अपात्रों को जारी की गई उस रकम को भी वसूला जाएगा, जिसके वास्तविक हकदार प्रदेश के मेहनतकश गरीब, मजलूम और मजदूर थे।"

Published: 11 Nov 2019, 10:00 PM IST

इस बीच, शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि वह गरीबों को फायदा नहीं देना चाहती, इसलिए घोटाले का आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने गरीबों का गला घोंट दिया है।

ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के मकसद से संबल योजना को शुरु कराया था। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने वचन पत्र में वादा किया था कि सत्ता में आने पर इसकी जांच कराई जाएगी।

Published: 11 Nov 2019, 10:00 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 11 Nov 2019, 10:00 PM IST