हालात

पंजाब में अमृतसर और पठानकोट समेत 5 सीमावर्ती जिलों में आज स्कूल बंद, एहतियातन उठाया गया ये कदम

पठानकोट और अमृतसर में कॉलेज और विश्वविद्यालय भी बंद हैं। अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर में विश्वविद्यालय और कॉलेज ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पंजाब में पांच सीमावर्ती जिलों में आज एहतियातन स्कूल बंद रहे, वहीं बीती रात अमृतसर में तथा होशियारपुर के दसुआ और मुकेरियां में ‘ब्लैकआउट’ किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पठानकोट और अमृतसर में कॉलेज और विश्वविद्यालय भी बंद हैं। अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर में विश्वविद्यालय और कॉलेज ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अमृतसर, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और तरनतारन में स्कूल बंद रहे। हालांकि, पंजाब के छठे सीमावर्ती जिले गुरदासपुर के साथ-साथ संगरूर और बरनाला के स्कूल मंगलवार को खुल गए।

Published: undefined

अमृतसर जिला प्रशासन ने आज सुबह कहा कि लोग सामान्य दिनों की तरह अपने कामकाज पुन: शुरू कर सकते हैं। अमृतसर और होशियारपुर के दसूआ और मुकेरियां इलाकों में कल रात एहतियातन ‘ब्लैकआउट’ रहा। अमृतसर में बिजली आपूर्ति सोमवार रात 11 बजकर 42 मिनट पर बहाल कर दी गई।

जिले में हवाई अड्डा बंद होने और बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद अमृतसर जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान सोमवार शाम को दिल्ली लौट गई।

सोमवार शाम को जालंधर इलाके में ड्रोन गतिविधि देखी गई, जिसके बाद कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई। उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने सोमवार शाम बताया कि सशस्त्र बलों ने जालंधर के गांव मंड के पास एक संदिग्ध ‘‘ड्रोन’’ को मार गिराया। 

Published: undefined

रात पौने 11 बजे एक संदेश में अधिकारी ने लोगों के लिए परामर्श जारी करते हुए कहा कि अगर उन्हें किसी उड़ने वाली चीज का मलबा दिखाई दे तो वे पुलिस को सूचित करें और उसके नजदीक न जाएं। पंजाब, पाकिस्तान से 553 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकने के बाद पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सोमवार को हालात सामान्य रहे और बाजारों में लोगों की भीड़-भाड़ देखी गयी। हालांकि, एहतियातन कुछ जिलों में स्कूल बंद रखे गए हैं।

चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद शनिवार अपराह्न भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल प्रभाव से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined