हालात

कोरोना की दूसरी लहर में 1 करोड़ से ज्यादा लोग हुए बेरोजगार, 97% परिवारों की कमाई घटी, अच्छी नौकरियों के लिए करना होगा इंतजार

कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश में 1 करोड़ से ज्यादा भारतीयों की नौकरी चली गई और 97% से ज्यादा परिवारों की कमाई घट गई है। इ

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कोरोना की दूसरी लहर ने देश को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस लहर में जहां कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए, वहीं हर दिन कई हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई। कोरोना के कारण न सिर्फ मौतें हुई, बल्कि करोडों लोगों की रोजी-रोटी भी छीन गई। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश में 1 करोड़ से ज्यादा भारतीयों की नौकरी चली गई और 97% से ज्यादा परिवारों की कमाई घट गई है। इस बात की जानकारी प्राइवेट थिंक टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के CEO महेश व्यास ने दी है। उनका कहना है कि मई के अंत तक देश की बेरोजगारी दर 12% तक आ सकती है। अप्रैल में बेरोजगारी दर 8% थी।

Published: undefined

कोरोना के कारण पिछले साल देश भर में की महीनों तक लॉकडाउन लगाया गया था। लाखों लोगों को नौकरी चली गई थी। लोग पैदल ही अपने घर जाने को मजबूर हुए थे। इस दौरान देश में बेरोजगारी दर रिकॉर्ड 23.5% तक पहुंच गई थी। कई एक्सपर्ट्स की राय है कि संक्रमण की दूसरी लहर का पीक चला गया है। अब राज्य धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों पर लगे प्रतिबंधों को हटाएंगे। इससे इकोनॉमी को मदद मिलेगी।

Published: undefined

देश में कोरोना के नए केस में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। कई राज्यों में आर्थिक गतिविधियों के लिए छूट भी दी जाने लगी है। लेकिन इसके बाद भी जिन लोगों की नौकरी छूट गई है, उन्हें दोबारा मुश्किल से रोजगार मिलेगा। हालांकि असंगठित क्षेत्र में नौकरियां जल्द मिलने लगेंगी, लेकिन क्वालिटी जॉब और संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर बनने में एक साल तक का वक्त लगेगा। देश की इकनॉमी खुलने से बेरोजगारी की समस्या में सुधार होगी, लेकिन समस्या पूरी तरह खत्म होने में लंबा वक्त लग सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल