हालात

क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को मिली क्लीन चिट, जानें NCB ने क्या कहा

एनसीबी अधिकारी ने कहा कि एसआईटी द्वारा की गई जांच के आधार पर, एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा रही है। बाकी छह लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 'ड्रग्स ऑन क्रूज' मामले में क्लीन चिट दे दी है। एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत में 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिसमें आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था।

आर्यन खान, अविन शाहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल, ये छह व्यक्ति हैं, जिनके खिलाफ सबूतों के अभाव में आरोप पत्र नहीं दायर किया गया है।

Published: 27 May 2022, 3:17 PM IST

एक इनपुट के आधार पर, एनसीबी मुंबई ने 2 अक्टूबर, 2021 को विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, आर्यन खान, गोमित, नुपुर, मोहक और मुनमुन और अन्य को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल, मुंबई पोर्ट अथॉरिटी (एमबीपीटी) में कॉर्डेलिया क्रूज पर पकड़ा था। एनसीबी ने अपने बयान में कहा कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी कथित आरोपी व्यक्तियों के पास नारकोटिक्स पाए गए हैं।

शुरुआत में मामले की जांच एनसीबी मुंबई ने की थी। बाद में एनसीबी मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन किया गया। इस एसआईटी का नेतृत्व डीडीजी (ऑप्स) संजय कुमार सिंह ने किया था।

Published: 27 May 2022, 3:17 PM IST

बयान में कहा गया है कि एनसीबी की एसआईटी ने वस्तुनिष्ठ तरीके से अपनी जांच की। उचित संदेह से परे प्रमाण के सिद्धांत को लागू किया गया है।

एनसीबी अधिकारी ने कहा कि एसआईटी द्वारा की गई जांच के आधार पर, एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा रही है। बाकी छह लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।

Published: 27 May 2022, 3:17 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 27 May 2022, 3:17 PM IST