हालात

शरद पवार ने एक बार फिर की विपक्षी एकता की वकालत, बताया कैसे 2024 लोकसभा चुनाव साथ लड़ सकते हैं

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक में विधायकों को तोड़ने के लिए अकूत धन, सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया। यही कोशिश झारखंड में की जा रही है। बीजेपी की ये एक नीति हो गई है और देश भर में इसी तरह का काम कर रही है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के एकजुट होने की वकालत की है। दिल्ली में पवार कहा कि विपक्ष को एक साथ आना चाहिए और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत एक साथ चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार की नीतियों पर भी हमला किया।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के सामने सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना चाहिए। अगले चुनाव में विपक्ष की एकता की जरूरत है, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर चुनाव लड़ना चाहिए। बीजेपी का मकसद केवल छोटे दलों को सत्ता से बाहर करना है। नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ा और अलग सरकार बनाई इसका मैं स्वागत करता हूं।

Published: undefined

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक में विधायकों को तोड़ने के लिए पैसे, सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया है। यही कोशिश झारखंड में की जा रही है। बीजेपी की ये एक नीति हो गई है कि देश भर में इसी तरह का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और उसकी नीतियों पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2014 में किये वादों को पूरा नहीं किया है।

Published: undefined

हालांकि यह पहली बार नहीं है ज0ब विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश हो रही हो, इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए जब विपक्षी पार्टियों के नेताओं नें एक साथ आने की कोशिश की है। खुद शरद पवार भी कई मौकों पर सभी विपक्षी दलों से बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने और साथ लड़ने की अपील कर चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined