हालात

शरद पवार बने रहेंगे एनसीपी अध्यक्ष, नेताओं- कार्यकर्ताओं की अपील के बाद वापस लिया इस्तीफा

शरद पवार ने कहा कि मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं इस्तीफा वापस लेने की आपकी मांग का सम्मान कर रहा हूं। मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे का अपना फैसला वापस लेता हूं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का अपना फैसला वापस ले लिया है। कार्यकर्ताओं औऱ नेताओं की अपील के बाद शरद पवार ने ये फैसला लिया है, यानी शरद पवार एनसीपी चीफ बने रहेंगे। शरद पवार ने कहा कि मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं इस्तीफा वापस लेने की आपकी मांग का सम्मान कर रहा हूं। मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे का अपना फैसला वापस लेता हूं।

Published: undefined

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद मुंबई में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें सुप्रिया सुले, अजित पवार समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस दौरान शरद पवार के इस्तीफे की पेशकश को नामंजूर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एनसीपी की कोर कमेटी ने शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने यह प्रस्ताव पेश किया था। इसके बाद समिति के सदस्यों ने शरद पवार से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की। शरद पवार द्वारा इस्तीफा वापस लेने के ऐलान के साथ ही कार्यकर्ता जश्न मनाते दिखे।

Published: undefined

आपको बता दें, 2 मई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया था। शरद पवार ने पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा था कि मैं अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट ले रहा हूं। शरद पवार ने इस दौरान कहा था कि अब आगे की जिम्मेदारी मेरे पास नहीं है। मेरे पास एमपी के रूप में तीन साल बाकी हैं। इस दौरान मेरी राज्य और केंद्र के मुद्दों पर नजर रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं साफ बता देना चाहता हूं कि मेरा संन्यास सार्वजनिक जीवन से नहीं है।

Published: undefined

वहीं, इस दौरान शरद पवार द्वारा इस्तीफे की घोषणा के समय मौके पर NCP कार्यकर्ताओं ने समर्थन में नारेबाजी करते हुए कहा कि शरद पवार अपना फैसला वापस लो। एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने मांग की थी कि शरद पवार को अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले पर फिर विचार करना चाहिए।

Published: undefined

ना सिर्फ कार्यकर्ता बल्कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और अन्य नेताओं ने भी शरद पवार से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया था। एनसीपी नेता जयंत पाटिल पार्टी प्रमुख शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के साथ भावुक भी हो गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined