उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिल दहला देने वाली वारादात सामने आई है। यमुना नगर के करछना थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर उसका शव जला दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (करछना) वरुण कुमार ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि असौटा गांव में एक बाग में अधजला शव मिला है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसकी पहचान देवी शंकर (35) के रूप में की।
Published: undefined
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर में शंकर की हत्या का आरोप दिलीप सिंह और अन्य पर लगाया गया है। शिकायत में कहा गया कि दिलीप ने शंकर को गेहूं की धुलाई के लिए बुलाया था।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर कुल सात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published: undefined
इससे पूर्व, पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि शंकर (30) की हत्या कर उसका शव जलाने का प्रयास किया गया। यादव के अनुसार, आरोप है कि शंकर जिस व्यक्ति के घर मजदूरी करने गया था, उसी ने हत्या की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined