उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है। एक ओर जहां पहाड़ी राज्यों कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर सहित मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने ठंड की आहट करा दी है।
6 अक्टूबर को दिल्ली में हुई झमाझम बारिश के बाद राजधानी का मौसम पूरी तरह बदल गया। दिनभर रुक-रुक कर होती बारिश और ठंडी हवाओं के चलते अधिकतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 26.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 21 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे सुबह-शाम की ठंडक अब महसूस की जाने लगी है।
Published: undefined
मौसम के इस बदलाव का असर सिर्फ तापमान पर ही नहीं, बल्कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का AQI 105 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। यह 5 अक्टूबर के मुकाबले 54 अंकों की गिरावट दर्शाता है। यानी बारिश और तेज हवाओं ने हवा को भी साफ कर दिया है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 7 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। 8 से 12 अक्टूबर के बीच बादल छाए रहेंगे और धूप के साथ लुकाछिपी का खेल चलता रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है।
Published: undefined
पहाड़ों की बात करें तो केदारनाथ धाम, हिमाचल और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी ने ठंड को और बढ़ा दिया है। बर्फबारी के बीच इन इलाकों में घूमने पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। बर्फ से ढकी पहाड़ियां एक बार फिर सैलानियों को आकर्षित कर रही हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined