हालात

'अब तक 26 बार जान से मारने की म‍िल चुकी धमकियां, झूठ फैला रही पुलिस, पप्पू यादव ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए लिखा कि आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। वह वही व्यवहार कर रही है, जो दिवंगत कांग्रेस एमएलए हेमंत शाही को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पुलिस पर सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्‍हें 26 बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, इनमें विदेश से भी कॉल आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मेरी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। निर्दलीय सांसद ने पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

Published: undefined

सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, " अब तक 26 बार जान से मारने की धमकी म‍ि‍ल चुकी है। मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है, उस पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है, तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे। पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है, झूठ फैलाकर आरोप‍ियों को शह दे रही है।"

Published: undefined

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए लिखा कि आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। वह वही व्यवहार कर रही है, जो दिवंगत कांग्रेस एमएलए हेमंत शाही को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था। उन पर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया, बाद में इलाज के दौरान हेमंत की मृत्यु हो गई थी। पुनः वही हो रहा है।

Published: undefined

इससे पहले निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जान मारने की धमकी देने वाले मामले का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सांसद के सहयोगियों ने ही सुरक्षा लेने को लेकर साजिश रची थी।

Published: undefined

पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि पप्पू यादव को सुरक्षा दिलाने के लिए उनके लोगों ने ही पैसे का प्रलोभन देकर आरोपी से वीडियो शूट कराया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined