हालात

आधी रात सोनमर्ग में सफेद जलजला, होटल-घर...सबकुछ बर्फ में दफन! रूह कंपा देने वाला VIDEO आया सामने

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी क्षेत्र में अचानक बर्फ का तेज तूफान उठता है और देखते ही देखते आसपास मौजूद इमारतों को अपनी चपेट में ले लेता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग से एक बड़ी और डराने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार रात सोनमर्ग इलाके में अचानक भारी हिमस्खलन हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खराब मौसम की भयावहता साफ नजर आती है।

वीडियो में दिखा बर्फ का खतरनाक तूफान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी क्षेत्र में अचानक बर्फ का तेज तूफान उठता है और देखते ही देखते आसपास मौजूद इमारतों को अपनी चपेट में ले लेता है। इस नज़ारे ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Published: undefined

रात 10:12 बजे हुई घटना, बचाव टीमें तैनात

अधिकारियों के मुताबिक, यह हिमस्खलन मंगलवार रात करीब 10:12 बजे मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग रिजॉर्ट के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही बचाव दलों को मौके पर भेज दिया गया। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।

हिमस्खलन के बाद प्रशासन ने सोनमर्ग और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही से बचें।

पिछले साल भी सोनमर्ग में हुआ था बड़ा हिमस्खलन

गौरतलब है कि इससे पहले भी मार्च महीने में जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और गांदरबल जिले के सोनमर्ग स्थित सरबल क्षेत्र में भारी हिमस्खलन हुआ था। उस दौरान अचानक आए बर्फीले तूफान की चपेट में एक ट्रक आ गया था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी।

Published: undefined

कई जिलों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गंदरबल, अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामूला, कुलगाम और कुपवाड़ा सहित कश्मीर के 11 जिलों और जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी और रामबन जिलों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।

श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बंद, रेल सेवाएं भी प्रभावित

लगातार हो रही बर्फबारी के कारण काजीगुंड और बनिहाल के बीच भारी बर्फ जम गई, जिससे श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया। बर्फ हटाने का काम जारी है, लेकिन फिलहाल वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं, बर्फबारी के चलते रेल सेवाएं भी प्रभावित हुईं। बनिहाल और बडगाम के बीच कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, हालांकि ट्रैक साफ होने के बाद कुछ घंटों में सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं।

Published: undefined

कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी, साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवाओं और गरज के साथ मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined