हालात

कोलकाता: रैली में पढ़ा गया सोनिया गांधी का संदेश, ‘अगला चुनाव लोकतंत्र में विश्वास की बहाली के लिए लड़ा जाएगा’

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोलकाता में आयोजित विपक्ष की रैली को ‘अभिमानी और विभाजनकारी’ मोदी सरकार के खिलाफ सभी राजनीतिक धारा के नेताओं को एकजुट करने का ‘महत्वपूर्ण प्रयास’ बताया।

फोटो: सोशल मीाडिया 
फोटो: सोशल मीाडिया  

कोलकाता में टीएमसी की ओर से आयोजित ‘यूनाइटेड इंडिया’ रैली में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जु्न खड़गे ने कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस रैली के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। रैली में उनके संदेश को मल्लिकार्जुन खड़गे ने पढ़ा। उन्होंने संदेश को पढ़ते हुए कहा, “देश पर संकट है। किसान परेशान हैं और युवा बेरोजगार हैं। देश काफी खराब हालात से गुजर रहा है।आर्थिक रूप से हमारे नागरिक मुश्किल में हैं, राजनीतिक रूप से हमारे संस्थानों को कमतर आंका गया और सामाजिक रूप से बहुलतावादी ताने-बाने को बर्बाद किया गया।”

उन्होंने आगे कहा, “आगामी लोकसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है। यह लोकतंत्र में देश का विश्वास बहाल करने, हमारे धर्मनिरपेक्ष ढांचे और धरोहरों को बचाने के लिए चुनाव है। वे लोग भारत के संविधान को बर्बाद करना चाहते हैं।”

संदेश पढ़ते हुए उन्होंने आगे कहा, “जब तक हम एकजुट नहीं होंगे, तब तक मोदी और शाह जैसे लोग लोकतंत्र और भारत की धर्मनिरपेक्ष मूल्यों से खिलवाड़ करते रहेंगे। अगला चुनाव लोकतंत्र में विश्वास की बहाली के लिए लड़ा जाएगा। इस रैली ने विभिन्न राजनीतिक पृष्ठभूमियों से आए नेताओं को एक मंच पर इकठ्ठा किया गया है। सबका लक्ष्य मोदी सरकार को हराना है।”

Published: 19 Jan 2019, 6:12 PM IST

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आयोजित विपक्षी रैली में कांग्रेस पार्टी की ओर से शामिल हुए।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 19 Jan 2019, 6:12 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 19 Jan 2019, 6:12 PM IST

  • टीम इंडिया के लिए लारा की सलाह- T-20 विश्व कप में भारतीय दिग्गजों के लिए द्रविड़ के पास स्पष्ट योजनाएं होनी चाहिए

  • ,
  • Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग खत्म, 5 बजे तक 60 फीसदी से ज्यादा मतदान

  • ,
  • ममता बनर्जी ने यूपी में अल्पसंख्यक मतदाताओं को डराने-धमकाने का लगाया आरोप, पूछा- आदर्श आचार संहिता का क्या हो रहा है?

  • ,
  • लोकसभा चुनाव: राजपूत समाज ने अब हरियाणा में किया BJP के विरोध का ऐलान, कहा- भाजपा ने हर प्रांत में हमें नीचा दिखाया

  • ,
  • अर्थजगतः भारतीय परिवारों की शुद्ध बचत 3 साल में 9 लाख करोड़ रुपये घटी और गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार